- विज्ञापन -
Home Auto Maruti Suzuki Brezza: सितंबर में मारुति ब्रेजा ने की ताबड़तोड़ बिक्री, कई बड़ी कंपनियां...

Maruti Suzuki Brezza: सितंबर में मारुति ब्रेजा ने की ताबड़तोड़ बिक्री, कई बड़ी कंपनियां रही पीछे, जानिए कितनी हुई बिक्री

- विज्ञापन -

Maruti Suzuki Brezza: सितंबर महीने में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में इस बार मारूति ब्रेजा ने बढ़त बनाने हुए सभी हैरान कर दिया है। मारुति ब्रेजा पहले नंबर रही है और इसपर ग्राहकों ने सबसे अधिक प्यार लूटाया है। रिपेार्ट के मुताबिक, मारुति सुजकी ने पिछले महीने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के 15,445 यूनिट की बिक्री की जबकि पिछले साल सितंबर महीने में 1,874 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी। 

ब्रेजा के फीचर्स 

आपको बता दें एसयूवी सेगमेंट में चार लाइनअप ट्रिम्स आते है जिसमे LXi, VXi, ZXi और ज़सि प्लस शामिल है। इस ट्रिम्स में पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103bhp पावर और 137Nm टार्क पैदा करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलता है और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मारुति की इस ब्रेजा एसयूवी कार की कीमत 7.99 लाख रुपये से  शुरू होकर 12.46 लाख रुपये तक है। मारुति की ये ब्रेजा पांच VXi, ZXi, ZXi डुअल-टोन, ZXi+ और ZXi+ डुअल-टोन ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी उपलब्ध है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट  VXi  की कीमत 10.96 लाख रुपये, ZXi, की कीमत 12.36 लाख रुपये, ZXi डुअल-टोन की कीमत 12.52 लाख रुपये, ZXi+  13.80 लाख रुपये और  ZXi+ डुअल-टोन की कीमत 13.96 लाख रुपये हैं। 

कम्पनी ने इस ब्रेजा कार के बारे एक बात की पुष्टि और की है कि मारुति भविष्य में ब्रेजा का सीएनजी वेरिएंट भी ला सकती है। इसके रेगुलर मॉडल की अपेक्षा सीएनजी मॉडल ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट वाला हो सकता है। पेट्रोल और डीजल कार के मुकाबले इस सीएनजी कार की पवार और टॉर्क कुछ कम हो सकती है जैसे  कि अन्य कंपनियों की सीएनजी कार में होती होती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version