Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी कंपनी भारतीय वाहन मार्केट में एक बहुत बड़ा नाम है और पिछले कईं सालों से एक से बढ़कर नई कारों को लॉन्च कर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। वहीं, मारुति सुजुकी की एक दमदार गाड़ी का लोगों को लंबे समय से इंतजार है जिसका नाम मारुति सुजुकी जिम्नी Maruti Jimny । इस गाड़ी का लुक और डिजाइन इतना दमदार है कि यह लॉन्च होने से पहले ही ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है और इसकी लॉन्चिंग डेट्स का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, गाड़ी का लुक Mahindra Thar और Force Motors Gurkha जैसी ऑफ-रोड एसयूवी (Off-Road SUV) की तरह की डिजाइन किया गया है। कंपनी अपनी इस ऑफ-रोड एसयूवी को 5 डोर वाले वेरिएंट में पेश करेगी जिसकी तस्वीरें भी बहुत पहले ही आज चुकी है।
2020 में मारुति सुजुकी जिम्नी को ऑटो एक्सपो में पेश किया था
आपको बता दे कि साल 2020 में मारुति सुजुकी जिम्नी को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और इसने लोगों के बीच अपना खासा ध्यान खींचा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉन्चिंग से पहले कंपनी पिछले कईं महीनों से Maruti Jimny 5 Door Version की लगातार टेस्टिंग कर रही है और जल्द ही इसे ग्राहकों के सामने पेश किया जाएगा।
जानिए कैसे होंगे फीचर्स
मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) का लुक देखकर ये साफ हो जाता है कि इसके फीचर्स भी दमदार होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने अपनी इस कार को महिंद्रा की थार और फोर्स गोरखा को टक्कर देने के लिए बनाया है तो संभावित ही फीचर्स भी दमदार होंगे। बताया जा रहा है कि मारुति सुजुकी जिम्नी में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम (touchscreen infotainment system), एलईडी हेडलैंप, डीआरएस और टेललैंप के साथ ही ओआरवीएम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (automatic climate control), हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट्स, 6 एयरबैग्स (Airbags) समेत ढेर सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज कंट्रोल (cruise control) जैसे फीचर्स को इसमें ऐड किया गया है।