- विज्ञापन -
Home Auto Maruti Suzuki New SUV: हुंडई क्रेटा और टाटा नेक्सन की हो गई...

Maruti Suzuki New SUV: हुंडई क्रेटा और टाटा नेक्सन की हो गई छुट्टी, मारुति ने लॉन्च की 6 एयरबैग वाली नई एसयूवी, जानें फीचर्स

- विज्ञापन -

Maruti New SUV: भारतीय बाजार में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है। मारुति सुजुकी ने एसयूवी सेगमेंट में ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में अपनी नई एसयूवी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) को लॉन्च किया है। इससे पहले हाल ही में मारुति ने इन दोनों एसयूवी को टक्कर देने अपनी नई मिड साइज एसयूवी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया था। हालांकि सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में कंपनी पहले से ही मारुति ब्रेजा की बिक्री कर रही है, जो टाटा नेक्सन को कड़ी टक्कर दे रही है है। आपको बता दें, मारुति ब्रेजा कई महीनों से सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में पहले नंबर पर बनी हुई है। 

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

अब मारुति ने अपने पोर्टफोलियो को ज्यादा मजबूत करते हुए नई एसयूवी (New SUV) लॉन्च कर दी है, जिसका नाम मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) है। मारुति फ्रोंक्स एसयूवी सेगेमेंट में हुंडई क्रेटा से कड़ा मुकाबला करने वाली है। मारुति की नई एसयूवी कूप स्टाइल वाली फ्रोंक्स एसयूवी होगी, जिसका डिजाइन नई ग्रैंड विटारा और बलेनो जैसा होगा और इसी रूफलाइन और कर्व्ड रियर ग्लास एरिया भी कूप जैसा होगा। 

मारुति फ्रोंक्स का इंजन 

मारुति की नई एसयूवी मारुति फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) में कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन दिए हैं, जिसमें पहला 1.0L बूस्टरजेट, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन है। टर्बो इंजन में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक दी गई है, जो 102bhp मैक्स पावर और 150Nm पीक टार्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें दो ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दिए गए हैं, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं। 

मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स

मारुति की नई एसयूवी मारुति फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं, इस कार में सुजुकी कनेक्ट और वॉयस कमांड फीचर्स और 360 डिग्री कैमरा, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक एसी यूनिट, रियर एसी वेंट, डुअल-टोन इंटीरियर जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग (6 Airbag), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट और 3-प्वाइंट ईएलआर सीट बेल्ट जैसे कई फीचर्स भी दिए हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version