- विज्ञापन -
Home Auto Maruti Suzuki Recall 2022: मारुति की 9000 गाड़ियों के रियर ब्रेक में निकली...

Maruti Suzuki Recall 2022: मारुति की 9000 गाड़ियों के रियर ब्रेक में निकली कमी, जानिए कौन-कौन सी कार हैं शामिल

- विज्ञापन -

Maruti Suzuki Recall 2022: मारुति भारत में कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है, जिसके बहुत सारे मॉडल बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। लेकिन हाल ही खबर आयी है कि मारुति के कुछ मॉडल्स में खामियां पायी गयी है, जिसके कारण मारुति ने अपने इन मॉडल्स को वापस मंगवाया है। आपको बता दें, मारुति के तीन मॉडल्स की लगभग 9000 से ज्यादा यूनिट्स के रियर ब्रेक में कमी सामने आयी है। इन मॉडल्स में मारुति के वैगन आर (wagon R), सेलेरियो और इग्निस शामिल है। कंपनी के ये तीनों ही हैचबैक मॉडल्स हैं, जिनकी कीमत बहुत कम है और इनकी बिक्री भी बहुत ज्यादा होती है। 

फ्री में करेगी कंपनी रिपेयर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी ने मारुति सुजुकी वैगन आर, सेलेरियो और इग्निस की लगभग 9,925 यूनिट्स को वापस मंगवाया है। आपको बता दें, मारुति की इन सभी यूनिट्स का निर्माण कंपनी ने 3 अगस्त से 1 सितंबर, 2022 के बीच किया है। मारुति कंपनी ने बताया कि इन गाड़ियों के रियर ब्रेक असेंबली पिन में खराबी के बारे में  पता चला है, जिसके बाद ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए इनके निरीक्षण के लिए सभी वाहनों को वापस बुलाने का फैसला लिया है। अगर गाड़ियों का कोई पार्ट खराब निकला तो कंपनी उसे फ्री में बदलेगी। 

मारुति ने कहा, “यह संदेह है कि रियर ब्रेक असेंबली पिन (‘पार्ट’) में एक संभावित दोष है, जो टूट भी सकता है और एक अजीब शोर भी उत्पन्न  कर सकता है। वहीं, इन गाड़ियों में लंबे समय में ब्रेक की परफॉर्मेंस भी प्रभावित हो सकती है।” इसके आगे कंपनी ने कहा कि मारुति सुजुकी ऑथराइज वर्कशॉप ग्राहकों से अपने आप सम्पर्क कर रही है, जिससे उनकी कार में खराबी को ठीक कर सकें। 

4 गुना अधिक हुआ लाभ 
फेस्टिव सीजन से पहले मारुति  के वाहनों की बिक्री से कंपनी ने 4 गुना अधिक लाभ कमाया है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) का मुनाफा  चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 2,112.5 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बताया है कि बिक्री को बढ़ने में मारुति के दो मॉडल्स का बहुत बड़ा हाथ है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version