- विज्ञापन -
Home Auto MG Air EV: टाटा से सीधा मुकाबला करने के लिए एमजी भी ला रही...

MG Air EV: टाटा से सीधा मुकाबला करने के लिए एमजी भी ला रही सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत व दमदार फीचर्स

- विज्ञापन -

MG Air EV: दीवाली के मद्देनज़र एक ओर जहां इलेक्ट्रिक कारों की मार्केट में पेश होने की लाइन लगी हुई है वहीं, स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी टिएगो ईवी (TATA Tiago EV0 को लाॅन्च कर सभी को इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने का शानदार मौका दिया है। इस कार को लाॅन्च करने के पीछे डाटा की मंशा केवल ये है कि मध्यम वर्ग भी आसानी से इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकें क्योंकि यह बहुत इलेक्ट्रिक कारों की श्रेणी में सबसे सस्ती कार है। अब टाटा को टक्कर देने के लिए एमजी मोटर इंडिया भी आगे आई है। खबर है कि एमजी मोटर इंडिया जल्द ही अपनी सस्ते बजट वाली इलेक्ट्रिक कार को लाॅन्च करने वाली है। आपके बता दे कि एमजी की एयर ईवी (MG Air EV) कार को लाॅन्च करोगी जो फिलहाल चीन में सबसे अधिक पसंद की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एमजी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 10 लाख रुपये तक की आसपास रखी है। 

दो वेरिएंटस में लाॅन्च होगी कार

इंडियन वाहन मार्केट में अपनी बढ़त बढ़ाने के लिए एमजी अपनी इस नई कार के दो वेरिएंटस को लाॅन्च करेगी। जिनमें MG Air EV स्टैंडर्ड व्हीलबेस (SWB) और लॉन्ग (LWB)  शामिल है  और ये क्रमश: 1.6 मीटर लंबी और 1.5 मीटर ऊंची होंगी। एमजी की इलेक्ट्रिक कार करीब 2.6 मीटर और 3 मीटर लंबी होगी। ये कारें 3 सीटर और 4 सीटर ऑप्शन में आएंगी।

30 kW और 50 kW की बैटरी ऑप्शंस

अगले साल की शुरुआत में एमजी की यह सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होगी। एमजी मोटर इंडिया भारत में फिलहाल एमजी जेडएस ईवी जैसी पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी बेचती है। एमजी ऐयर ईवी को 30 kW और 50 kW की बैटरी ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है, जिसकी बैटरी रेंज 200 किलोमीटर से लेकर 300 किलोमीटर तक की हो सकती है। 
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version