- विज्ञापन -
Home Auto Mileage Bikes: ये है 100cc बाइक, एक बार टंकी फुल कराने पर देती...

Mileage Bikes: ये है 100cc बाइक, एक बार टंकी फुल कराने पर देती है दमदार माइलेज, जानिए कीमत

- विज्ञापन -

Best Mileage Bikes: भारत में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर्स वाहनों की बिक्री होती है, जिसमें ज्यादातर कंपनियों के मॉडल 100सीसी सेगमेंट (100CC Segment) में है। ये कीमत में कम होते है और कम लागत में दमदार माइलेज देते है। ज्यादातर ग्राहकों को ऐसे ही टू-व्हीलर्स पसंद आते है, क्योंकि इस सेगमेंट में ऑप्शन भी बहुत सारे होते हैं। वहीं, ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए कंपनियां भी ऐसे ही टू-व्हीलर्स बाजार  में लॉन्च करती है। आज हम आपको ऐसी कुछ बाइक्स के बारे में बताते हैं, जो 100सीसी (110 सीसी तक) की कम खर्च में शानदार माइलेज देती है। 

100cc वाली बाइक्स की लिस्ट 

आज हम आपको 100 सीसी बाइक्स (100CC Bikes) की कीमत और मॉडल के बारे में बताते हैं, तो जानिए कौन सी बाइक सस्ती है और माइलेज के मामले में भी जबरदस्त है। बेस्ट माइलेज की लिस्ट में सबसे पहले हीरो मोटोकॉर्प की हीरो एच एफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) है, जिसकी शुरूआती कीमत 60 हजार रुपये है। दूसरे नंबर पर भी हीरो की ही हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100) है, जिसकी शुरूआती कीमत 55 हजार रुपये है। वहीं, तीसरे और चौथे नंबर पर भी हीरो मोटोकॉर्प की ही बाइक है। तीसरे नंबर पर हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) है, इसकी शुरूआती कीमत 70 हजार रुपये और चौथे नंबर पर हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्स टेक (Hero Splendor Plus Xtec) है, जिसकी कीमत 75 हजार रुपये से शुरू होती है। इसके बाद पांचवें नंबर पर बजाज कंपनी की बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) है, इसकी कीमत  63 हजार रुपये से शुरू है। 

बेस्ट माइलेज बाइक की लिस्ट में छठें नंबर पर टीवीएस कंपनी की टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) बाइक है, जो 64 हजार रुपये की शुरूआती कीमत में आती है। सातवें नंबर पर होंडा की होंडा सीडी 110 ड्रीम (Honda CD110 Dream) है, जिसकी शुरुआती कीमत 70 हजार रुपये है। इसके बाद आठवें नंबर पर भी होंडा की होंडा लिवो (Honda Livo) है, जो 75 हजार रुपये से शुरूआती कीमत में मिलती है। नौवें नंबर पर टीवीएस स्टार सिटी प्लस (TVS Star City Plus) 72 हजार रुपये की कीमत में आती है। दसवें नंबर पर बेस्ट माइलेज देनी वाली बाइक टीवीएस रेडों (TVS Radeon) है, जिसकी शुरूआती कीमत 60 हजार रुपये है। वहीं, ग्यारवें नंबर पर बेस्ट माइलेज देने में 100 सीसी सेगमेंट में हीरो पैशन एक्स टेक (Hero Passion Xtec) है, जिसकी कीमत 71 हजार रुपये से शुरू होती है और बाहरवें नंबर पर हीरो  पैशन प्रो (Hero Passion Pro) है, जिसकी कीमत 74 हजार रुपये से शुरू होती है। 

कितना मिलेगा माइलेज?

आपको बता दें, ये सभी बाइक एक बार टंकी फुल कराने पर 60 किलोमीटर प्रति लीटर (पेट्रोल) से ज्यादा माइलेज (Mileage) देने में सक्षम है। हालांकि इनमे से कुछ बाइक 80 से 90 किलोमीटर प्रति लीटर की भी माइलेज देती है। बाइक की ज्यादा माइलेज आपके ड्राइव करने के तरीके पर निर्भर करती है। लेकिन ये सभी बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज आराम से दे सकती है। 

   

- विज्ञापन -
Exit mobile version