- विज्ञापन -
Home Auto 2024 Mahindra Thar Roxx के नए कलर्स से उठा पर्दा; इन खास...

2024 Mahindra Thar Roxx के नए कलर्स से उठा पर्दा; इन खास फीचर्स से लैस होगी नई धांसू एसयूवी

Mahindra Roxx

15 अगस्त के दिन ऑटो सेक्टर में काफी कुछ घटने वाला है. इस 15 अगस्त को भारत 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इसी दिन ऑटो जगत में काफी कुछ होने वाला है. देश की मोस्ट अवेटेड एसयूवी 5-डोर महिंद्रा थार लॉन्च होने वाली है. Mahindra Thar Roxx नाम से ये एसयूवी इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए बताया कि इस कार में क्या नए रंग मिलने वाले हैं. बता दें कि लोग लंबे समय से इस कार का इंतजार कर रहे हैं. इस दमदार एसयूवी में दमदार फीचर्स मिलेंगे. यहां जानें कि ये कार कितने अलग-अलग रंग में पेश होने वाली है.

- विज्ञापन -

1. 2024 Mahindra Thar Roxx के कलर्स

कंपनी ने इस कार को 2 नए कलर्स के साथ पेश किया है. नए कलर्स में व्हाइट और ब्लैक को शामिल किया गया है. पहले से ही कंपनी ब्लैक कलर में इस कार को पेश कर रही थी और अब इसके व्हाइट कलर को पेश किया गया है. अब ये कार ब्लैक और व्हाइट करल में उपलब्ध होगी.

2. Thar Roxx में पैनारॉमिक सनरूफ

कंपनी ने फोटो जारी कर जानकारी दी थी कि इस कार में पैनारॉमिक सनरूफ मिल रही है. ये पहली थार होगी, जब किसी कार में पैनारॉमिक सनरूफ मिल रही है. इससे पहले किसी कार में पैनारॉमिक सनरूफ नहीं मिली थी.

3. Mahindra Thar में हाईटेक डिजिटल डिस्प्ले

इस बार कंपनी की ओर से 5-डोर थार में नया डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा. ये पहली बार मिलेगा, इससे ड्राइवर को कार चलाने और असिस्ट्स कराने में आसानी होगी.

4. Door Thar Roxx का इंटीरियर

इस कार में टेक सेवी इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिलता है. इसमें नेविगेशन समेत कई फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा कार में सॉफ्ट लेदर डैशबोर्ड मिलेगा. इससे केबिन का एक लग्जरी एहसास मिलता है.

5. Mahindra Thar Roxx में म्यूजिक सिस्टम

कंपनी की ओर से जो डीटेल्स रिवील की गई हैं, उसमें ये भी बताया गया है कि इस कार में हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम मिलता है. हरमन का ऑडियो साउंड सिस्टम अपनी क्वालिटी और क्रिस्टिल क्लियर साउंड के लिए जाना जाता है.

6. 2024 Mahindra Thar Roxx में सीट्स

कार में फ्रंट में कंपनी ने दी हैं वेंटिलेटेड सीट्स. चुनिंदा कार में ही ये फीचर मिलता है और अब नई थार में भी ग्राहकों को वेंटिलेटेड सीट्स मिलेंगी.

- विज्ञापन -
Exit mobile version