- विज्ञापन -
Home Auto Ola Electric: धनतेरस पर लॉन्च होगा ओला का ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, 141KM...

Ola Electric: धनतेरस पर लॉन्च होगा ओला का ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, 141KM की देता है रेंज, जानें कीमत

- विज्ञापन -

Ola Electric: भारतीय बाजार में कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो चुके हैं। कई कंपनियां अभी फेस्टिव सीजन में अपने इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च कर रही हैं। ओला कंपनी भारतीय बाजार में अपनी बिक्री बढ़ने के लिए अपना सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) लॉन्च करने वाली है। ओला कंपनी का सबसे लोकप्रिय मॉडल S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अब नए वर्जन में लॉन्च होने वाला है। ओला कंपनी अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के किफायती वर्जन को कल यानी धनतेरस (22 अक्टूबर) पर लॉन्च करेंगी। 

S1 इलेक्ट्रिक के नए वर्जन की कीमत 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओला के S1 इलेक्ट्रिक के नए वर्जन की कीमत लगभग 80,000 रुपये हो सकती है। ओला ने Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त के अवसर पर लॉन्च किया था। ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है। 

धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर लॉन्च होने वाला ओला का किफायती मॉडल ओला S1 का ही नया वर्जन है। इसकी कीमत कम होने के कारण इसमें ओला  S1 के मुकाबले कुछ फीचर्स भी कम हो सकते हैं। ओला के इस किफायती वर्जन में छोटा डिस्प्ले, छोटे बैटरी पैक दिए जाने की उम्मीद है। इस मॉडल के लॉन्च होने के बाद हीरो इलेक्ट्रिक और ओकिनावा के वर्तमान लाइनअप के मॉडल के साथ ओला के स्कूटर का भी बेहतर मुकाबला होगा।  स्कूटर की लॉन्च डेट का ऐलान करते हुए Ola के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपनी ट्विटर पोस्ट में लिखा था, “हमारा दिवाली इवेंट 22 अक्टूबर को होगा। इसी दिन हम अपना किफयती मॉडल लॉन्च करेंगे।”

Ola S1 की बैटरी और स्पीड 
ओला कंपनी के Ola S1 में 2.98kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 141 किमी की रेंज देता है। ओला S1 की टॉप स्पीड की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version