- विज्ञापन -
Home Auto Ola Electric Car: ओला की शानदार इलेक्ट्रिक कार का टीजर हुआ लॉन्च, फीचर्स है दमदार...

Ola Electric Car: ओला की शानदार इलेक्ट्रिक कार का टीजर हुआ लॉन्च, फीचर्स है दमदार व कीमत भी है कम

- विज्ञापन -

Ola Electric Car: ओला कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के बाद अब इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में ओला ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार का टीजर लॉन्च किया है। ओला कंपनी के 19 सेकेंड के इस टीजर में पहली बार अपनी इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर दिखाया है । ओला की इलेक्ट्रिक कार (Ola electric car) के टीजर में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील को दिखाया गया है। इसके अलावा स्टीयरिंग पर बैकलिट टच कंट्रोल और टॉगल स्विच भी टीजर में दिखाई दिया है। वहीं, स्टीयरिंग के पीछे एक फ्री-स्टैंडिंग इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है, जिसमें एक डिजिटल स्पीडोमीटर भी जोड़ा गया है। आपको बता दें, ओला अपनी इस कार को अगले साल ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर सकती है। 

फ्लोटिंग टचस्क्रीन कंट्रोल भी है 
ओला की इस कार के टीजर में फ्लोटिंग लैंडस्केप-ओरिएंटेड टचस्क्रीन कंट्रोल दिया है, वहीं इसके अलावा इस कार के डैशबोर्ड पर कोई स्विचगियर नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस कार में टचस्क्रीन का यूज करके सभी कंट्रोल्स को ऑपरेट किया जा सकता है। ओला की इस कार में 10-इंच की स्क्रीन दी गयी है। ओला कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) के जैसे ही सॉफ्टवेयर भी मिलेगा, जिसमें कंपनी अपडेट देती रहेगी।

ORVM की जगह कैमरे मिलेंगे
ओला की इस कार में विंडस्क्रीन के साथ, इसका आकार गोल है और इसके निचले फ्रंट बंपर पर एयर इंटेक्स लगा हुआ है। ओला की इस कार में नया हेडलैंप सिग्नेचर भी दिया है। वहीं, ओला की इस कार में ORVM की जगह आपको कैमरे मिलेंगे। ओला की EV को क्रॉसओवर और सेडान जैसे मॉडल सहित कई बॉडी स्टाइल के साथ ही ओला इलेक्ट्रिक कार में 70-80kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज पर करीब 500Km से अधिक की रेंज देने में सक्षम होगी।

मात्र 4 सेकेंड में 100 की रफ्तार
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने जब पहली बार अपनी इस  इलेक्ट्रिक कार के बारे में खुलासा किया, तब उन्होंने बताया था हम एक ऐसी कार पेश कर रहे है। ओला के सीईओ ने कहा कि ओला की कार भारत की सबसे तेज कारों में से एक होगी, जो 0 से 4 सेकेंड में सिंगल चार्ज में पर  500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। ओला की ये कार इलेक्ट्रिक कार सबसे स्पोर्टी कार होगी, जिसमें कंपनी ने ऑल-ग्लास रूफ के साथ मूव ओएस और असिस्टेड ड्राइविंग फीचर्स भी मिलेंगे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version