- विज्ञापन -
Home Auto Ola S1 and S1 Pro: ओला के इन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर मिल...

Ola S1 and S1 Pro: ओला के इन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर मिल रही बंपर छूट, मिलेगा 4000 रुपये का कैशबैक; जानिए पूरी कीमत

- विज्ञापन -

Ola S1 and S1 Pro:  इंडियन मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों के टू-व्हीलर सेगमेंट में स्कूटरों की ​बिक्री जमकर की जा रही है। इसी के मद्देनज़र ओला कंपनी ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों Ola S1 और S1 Pro पर बड़ी छूट का ऐलान किया है। अगर आप भी ओला के इन शानदार स्कूटरों को खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस 2023 आने से पहले इसका फायदे उठाएं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु स्थिति वाहन निर्माता कंपनी ने अपने ग्राहकों को S1 प्रो पर अतिरिक्त 4,000 रुपये का कैशबैक और 10,000 रुपये की मौजूदा छूट देने की घोषणा की है जबकि Ola S1 पर 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। कंपनी के इस शानदार ऑफर्स की समय सीमा सीमित रखी गई है। इस छूट के चलते S1 प्रो और S1 के लिए 1,25,000 रुपये और 97,999 रुपये (दोनों एक्स-शोरूम दिल्ली) हो गई है।

सिर्फ 31 दिसंबर तक ही लागू की गई है छूट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने अपने इन स्कूटरों पर जो छूट देने का ऐलान किया है उसे सिर्फ 31 दिसंबर तक ही लागू किया गया है जबकि कैशबैक आज सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक वैध है। अगर आप भी इस  ऑफर्स का फायदा लेने चाहते हैं तुरंत ही ओला के स्कूटरों को खरीद सकते हैं। 

 

Ola S1 Pro की बैटरी और पावर  

Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 8.5kW का बैटरी पैक दिया है, जो सिंगल चार्ज पर 181 किमी की रेंज देता है। वहीं, ओला का ये स्कूटर  मात्र 3 सेकंड में 40kmph की स्पीड पकड़ लेता है और 116 किमी प्रति घंटा टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। हालांकि इसकी ऑन रोड 100 से 120 किमी की  रेंज है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version