- विज्ञापन -
Home Auto Ola S1 electric scooter: ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर लाॅन्च होते ही मचा रही...

Ola S1 electric scooter: ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर लाॅन्च होते ही मचा रही धमाल, कीमत भी कम व फीचर्स दमदार

- विज्ञापन -

Ola S1 electric scooter: ग्लोबल मार्केट से लेकर इंडियन मार्केट तक इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। एक से बढ़कर एक कंपनी शानदार लुक व दमदार फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हर दिन लाॅन्च कर रही है। ऐसे में ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर को (Ola S1 electric scooter launched) भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। ओला की एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये होगी। वहीं, कंपनी ने 499 रुपये में इस नए स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है। आपको बता दें ग्राहक इस स्कूटर को 2 सितंबर से खरीद सकते हैं। ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 के साथ बेस साझा करने के साथ ही प्रो से ही भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो ओला एस1 दिखने वाले फीचर्स काफी हद तक एस1 प्रो से मिलते-जुलते हैं और एस1 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में S1 Pro जैसी ही दिखने वाली चिकनी बॉडी है जिसमें सीमलेस कर्व्स भी दिए हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर चार रंगों की च्वाइस में है इसमें दिए गए रंग जेट ब्लैक, लिक्विड सिल्वर, पोर्सिलेन व्हाइट और नियो मिंट शामिल है। 

इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स 

ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola S1 electric scooter launched) के फीचर्स की बात करें तो इसमें Ola S1 Pro जैसे फीचर्स है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक नेविगेशन सिस्टम, और बहुत कुछ ओला एस1 प्रो जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं,इसमें मूव ओएस सॉफ्टवेयर भी मिल जायेगा जिसे आप मूव ओएस 3 में भी अपडेट कर सकते है। ओला इलेक्ट्रिक वाहन के मालिक ने इस स्कूटर को दिवाली पर लॉन्च करने का वादा किया है। इसके साथ ही कंपनी ने  स्कूटरों को तेजी से चार्ज करने के लिए इससे ज्यादा हाइपर चार्जर लॉन्च करने को भी कहा है।

सिंगल चार्ज पर भी 131 किमी तक चलने में सक्षम

अगर ओला के इस स्कूटर की पावर की बात करें तो इसमें 3 KWh की बैटरी लगाई हुई है, जो सिंगल चार्ज पर भी 131 किमी तक चलने में सक्षम है। ओला की इस ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड मिल सकते हैं, जिसमें पहला इको मोड, दूसरा सामान्य मोड और तीसरा स्पोर्ट्स मोड दिया है। आपको बता दें ईको मोड में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 128 किमी तक चल सकता है तो नॉर्मल मोड में 101 किमी चल सकता है। वहीं, स्पोर्ट्स मोड में 90 किमी तक की रेंज दे सकता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version