Royal Enfield Vs Harley Davidson Vs Triumph: भारतीय बाजार में ट्रायम्फ ने कल स्पीड 400 बाइक लॉन्च की है। इससे पहले हार्ले ने अपनी एक्स440 लॉन्च की है। 350 सीसी से ज्यादा पावर की भारतीय बाजार में जब भी कोई बाइक लॉन्च होती है, तो उसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होता है। हार्ले एक्स440 (Harley X440) और ट्रायम्फ स्पीड 400 (Triumph Speed 400) और स्क्रैम्बलर 400एक्स तीनों सस्ती कीमत में आने वाली बाइक्स है। इनकी लॉन्चिंग के साथ ही ग्राहकों के पास अब कई ऑप्शन हो गए हैं और लुक और फीचर्स के मामले में भी ये बाइक्स बहुत शानदार है। हम आपको तीनों बाइक्स के बीच तुलना करके बताते हैं कि कौन सी बाइक्स ज्यादा बेहतर है।
हार्ले डेविडसन एक्स440 की कीमत
भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक एक्स440 को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। आपको बता दें, हार्ले ने इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में तैयार किया है। इसकी कीमत वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग है, जिसमें वायर स्पोक व्हील वाले क्लासिक वेरिएंट की कीमत 2.29 लाख रुपये, अलॉय व्हील वाले विविद वेरिएंट की कीमत 2.49 लाख रुपये और फीचर लोडेड एक्स440 एस वेरिएंट की कीमत 2.69 लाख रुपये है।
ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत
ब्रिटिश कंपनी ट्रायम्फ भारतीय बाजार में बजाज ऑटो की साझेदारी में तैयार कर स्पीड 400 को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 2.33 लाख रुपये है। आपको बता दें, इस बाइक की 2.33 लाख रुपये कीमत पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए ही है और बाद में ये इसकी कीमत बढ़ जाएगी। स्पीड 400 में 398 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 40 बीएचपी की पावर और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमतें
रॉयल एनफील्ड की 300 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावरफुल और बेस्ट सेलिंग बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 है। इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये से 2.21 लाख रुपये तक है। आपको बता दें, हार्ले डेविडसन एक्स440 और ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से ज्यादा होने के साथ ही क्लासिक 350 से ज्यादा पावरफुल भी हैं। हार्ले एक्स440 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की तुलना में 90 सीसी ज्यादा पावरफुल है।
- विज्ञापन -