- विज्ञापन -
Home Auto नाम Shotgun, दूर तक करती है मार, Royal Enfield की इस बाइक...

नाम Shotgun, दूर तक करती है मार, Royal Enfield की इस बाइक का बाजार में ‘जलवा’

Royal Enfield Shotgun 650 सड़क पर 47 hp की पावर और 52.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 3 कलर ऑप्शन और 4 वेरिएंट अवेलेबल हैं।

Royal Enfield Shotgun 650: रॉयल एनफील्ड की बाइक हाई पावरट्रेन के साथ आती हैं। कंपनी 350 से लेकर 650 सीसी तक हाई पावर बाइक ऑफर करता है। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक धाकड़ बाइक है Royal Enfield Shotgun 650. इस बाइक में पावरफुल 648cc का हाई पावर इंजन दिया गया है। यह हैवी वेट बाइक है, और इसमें 240 kg का वजन है। यह बाइक हाई स्पीड जनरेट करती है और यह लॉन्ग रूट बाइक है।

17 इंच का व्हील साइज और 4 वेरिएंट

- विज्ञापन -

Royal Enfield Shotgun 650 सड़क पर 47 hp की पावर और 52.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 3 कलर ऑप्शन और 4 वेरिएंट अवेलेबल हैं। बाइक के फ्रंट में 18 इंच के टायर और रियर में 17 इंच का व्हील साइज दिए गए हैं।  इसकी सीट हाइट 795 mm की है।। इस लॉन्ग रूट बाइक में 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

बाइक में स्टाइलिश हैंडलबार और लाइट दी गई हैं।

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक

बाइक में ऑयल कूल्ड इंजन है, जिसे खास लॉन्ग रूट के लिए बनाया गया है। इसइ बाइक में 22 kmpl की माइलेज मिलती है। बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।  बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और फ्रंट और रियर दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। डिस्क ब्रेक राइडर को मजबूत पकड़ और ABS तेज स्पीड पर कंट्रोल देता है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

- विज्ञापन -
Exit mobile version