- विज्ञापन -
Home Auto Second Hand Car Market: ये है दुनिया का सबसे बड़ा कार बाजार,...

Second Hand Car Market: ये है दुनिया का सबसे बड़ा कार बाजार, यहां मिलती है पुरानी से पुरानी सैकेंड हैंड कार

- विज्ञापन -

World’s Second Hand Car Market: विश्वभर में इन दिनों कारों की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है और लोग एक से बढ़कर एक गाड़ियां खरीदने के शौंकीन है। इन सबके बीच जब ग्राहकों को नई गाड़ी खरीदने का मन होता है तो वह अपनी पुरानी गाड़ी को बेचने की प्लानिंग करता है और उसे सैकेंड हैंड कारों की मार्केट में अच्छी लागत में बेचकर मुनाफा कमा लेते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि विश्व में सैकेंड हैंड कारों की मार्केट के बारे में जिसे सबसे बड़ी मार्केट का दर्जा मिला हुआ है। दुनिया का सबसे बड़ा सैकेंड हैंड बाजार है पश्चिम अफ्रीका का देश बेनिन में मौजूद है।

रिपोर्ट के मुताबिक बेनिक के तटीय शहर कोटोना दुनिया का सबसे बड़ा कार बाज़ार माना जाता है। बताया जाता है कि कोटोना में पूरे विश्व से सैकेंड हैंड कारें बिकने के लिए आती हैं और पानी के जहाजों में उन्हें लादकर संपन्न देश अपने यहां का कचरा उठा कर अफ्रीका फेंक देते हैं और यहां पर इन गाड़ियों को सस्ते दामों में खरीद लोग खुश होते हैं।

कहां से आती ये गाड़िया?

आपको बता दें कि बिकने के लिए आने वाली यह सैकेंड हैंड गाड़ी बहुत पुरानी होती है। किसी-किसी गाड़ी की उम्र 20 से 25 साल या उससे भी अधिक हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, यह गाड़ी दक्षिणी कोरिया, ऑस्ट्रेलिया,  यूरोप, अमेरिका, जापान, और ब्रिटेन में अब नहीं चलाई जा सकती हैं इसलिए इन्हें यहां पर कम दामों में बेक दिया जाता है। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version