Second Hand CNG Cars: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब ग्राहक सीएनजी वाहनों को प्राथमिकता दे रहे है। वहीं, आपको बता दें, सीएनजी वाहन (CNG vehicle) पेट्रोल और डीजल की अपेक्षा अधिक माइलेज देते हैं, इसलिए भी ग्राहक सीएनजी वाहनों को पसंद करते हैं। अगर आप भी सीएनजी वाहन खरीदना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा कीमत होने के कारण नहीं ले पातें। आपके लिए ऐसे में सेकंड हैंड सीएनजी अच्छा ऑप्शन है। आज हम आपको कुछ पुरानी सीएनजी कार के बारे में बताते हैं, जो आपको बहुत ही कम कीमत यानी 2 लाख रुपये में मिल रही है। इन सीएनजी कारों को आप मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
सेकंड हैंड सीएनजी कार की लिस्ट सबसे पहले नंबर पर है –
Maruti Wagon R LXI
सीएनजी सेगमेंट में सबसे पहले नंबर पर Maruti Wagon R LXI कार है, जो फरीदाबाद में बिकी के लिए उपलब्ध है। इस कार की कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है। Maruti Wagon R LXI कार का मॉडल साल 2012 का है और ये कार 105925 KM चली हुई है। इस सीएनजी कार में पेट्रोल इंजन के साथ ही कंपनी ने सीएनजी किट भी दी हुई है। आपको बता दें, मारुती की ये कार सेकेंड ओनर है और इसका रजिस्ट्रेशन भी फरीदाबाद का ही है। Maruti Wagon R LXI की एक और कार नई दिल्ली में भी मिल रही है, जिसकी कीमत 2.35 लाख रुपये बताई गयी है। मारुति का ये मॉडल 2011 का है और 107384 किलोमीटर चला हुआ है। मारुति की इस कार में सीएनजी किट दी हुई है और ये यह फर्स्ट ओनर कार दिल्ली के नंबर पर रजिस्टर्ड है।
Maruti Alto 800 LXI
Maruti Alto 800 LXI कार आगरा में में बिक रही है, जिसकी कीमत 2.10 लाख रुपये बताई जा रही है। मारुती का ये मॉडल 2015 का है और कंपनी ने इस कार में पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी किट भी दी हुई है। आपको बता दें, ये फर्स्ट ओनर सीएनजी कार आगरा के नंबर पर रजिस्टर्ड है और 135451 KM चलाई जा चुकी है।
Maruti Alto 800 LXI का एक और मॉडल महाराष्ट्र के पुणे में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। यहाँ इसकी कीमत 2.25 लाख रुपये बताई गयी है। मारुती कंपनी का ये मॉडल 2014 का है और ये कार अभी 75301 किलोमीटर ही चली है। मारुति की इस कार में कंपनी ने सीएनजी किट दी हुई है। थर्ड ओनर होने के साथ इस कार का नंबर भी पुणे का ही है।
और पढ़िए –
फोटो गैलरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें