Sunroof Disadvantages: भारतीय ऑटो बाजार में आजकल ऐसी बहुत सी कंपनियां मौजूद हैं जो माॅर्डन कार बना रही हैं। इन मॉडर्न कार में ऐसी कई फीचर्स होते हैं जो अन्य कार में नहीं होते। इस मॉडर्न कारों में ऐसा ही एक फीचर्स सनरूफ (Car Sunroof) भी है जो आजकल ज्यादातर लग्जरी कार में देखने को मिल जाता है। कुछ लोग सनरूफ कार को बहुत पसंद करते है लेकिन उन्हें सनरूफ के सही इस्तेमाल का नहीं पता। कार में सनरूफ के उपयोग इस बहुत सरे फायदे होते है लेकिन अगर आप इसका उपयोग गलत तरीके से करते हैं तो ये आपके लिए खतरनाक भी हो सकते हैं।
दरअसल, भारत में ज्यादा लोग सोचते है कि कार में सनरूफ फीचर बहार देखने के लिए होता है लेकिन वे यह नहीं जानते कि इससे उनको और गाड़ी को काफी नुकसान हो सकता है।
गाड़ियों में क्यों दिया जाता है सनरूफ (Sunroof) ?
मॉडर्न कार में आजकल सनरूफ (Sunroof) देने का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि आपकी कार में नेचुरल लाइट और हवा आ सके। सनरूफ के द्वारा आपकी कार में इतनी लाइट आ सकती है कि आप विंडो गिलास से भी इतनी लाइट नहीं पा सकते हो। सनरूफ के द्वारा आप कार में बाहर कि ताज़ी और ठंडी हवा भी ले सकते हो। इसके अलावा सनरूफ कार में मौजूद गर्मी को भी बाहर करता है जिससे आपकी कार का माहौल भी फ्रेश हो जाता है।
A post shared by Vishal Ahlawat | Auto & Tech Reviewer (@vishalahlawat92)
सनरूफ कार ड्राइव करते समय रखें ध्यान
अगर आपके पास भी सनरूफ कार है और आप भी अपने बच्चों को सनरूफ विंडो के द्वारा बाहर देखने की अनुमति देते है ये आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है। अगर आपका बच्चा सनरूफ के द्वारा बाहार झांक रहा है और आपको अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़ गए तो ऐसी स्थिति में आपके बच्चे को काफी नुकसान हो सकता है। इसलिए अगर आपके पास सनरूफ कार है तो उसका उपयोग सही करना बहुत जरूरी होता है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
फोटो गैलरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें