- विज्ञापन -
Home Auto Sushmita Sen New Car: सुष्मिता सेन ने खरीदी ब्लैक कलर की मर्सिडीज-बेंज एसयूवी,...

Sushmita Sen New Car: सुष्मिता सेन ने खरीदी ब्लैक कलर की मर्सिडीज-बेंज एसयूवी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश; जानिए खूबियां

- विज्ञापन -

Sushmita Sen New Car: बॉलीवुड की हॉट की अदाकारा व पूर्व मिस यू​निवर्स सुष्मिता सेन ने बहुत की शानदार व लग्जरी कार मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलई 53 कूप (Mercedes-Benz GLE Coupe Mercedes-AMG) खरीदी है जिसका लुक देखकर आप भी दीवाने हो जाएंगे। काले रंग की यह मर्सिडीज-बेंज इतनी महंगी है कि आम आदमी के बजट से पूरी तरह बाहर है यानी ऑन रोड कीमत के रूप में अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको आपको 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा चुकाने पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुष्मिता सेन ने मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीएलई 53 कूप को 1.92 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से खरीदा है।

View this post on Instagram

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

आपको बता दें कि अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने ऑफिशियल Instagram अकाउंट से Mercedes Benz AMG GLE 53 Coupe के साथ एक बेहद की खूबसूरत सी तस्वीर भी शेयर कि और कैप्शन में लिखा,  Beauty & the beast.

जानिए कैसा है सुष्मिता सेन की नई कार का इंजन?

सुष्मिता सेन की नई कार पूरी तरह एक लक्जरी एसयूवी है और इसमें आपको बेहद की पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा जोकि स्पोर्ट-ट्यून्ड सस्पेंशन और अग्रेसव स्टाइल में मौजूद है। Mercedes-Benz GLE Coupe Mercedes-AMG में 3-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-सिक्स सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 429bhp मैक्स पावर और 520 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है। 

Mercedes-Benz GLE Coupe Mercedes-AMG के फीचर्स

सुष्मिता सेन की नई लक्जरी एसयूवी में आपको फीचर्स भी दमदार देखने को मिलेंगे जिसमें 13-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, मेमोरी फंक्शन के साथ हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, केबिन में हेड-अप डिस्प्ले, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, इंटीरियर में वायरलेस फोन चार्जिंग पैड, पावर्ड टेलगेट और पैनोरमिक सनरूफ और   फोर-वे लम्बर सपोर्ट समेत कई फीचर्स शामिल हैं। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version