Tata Blackbird SUV: टाटा मोटर्स भारत में अपनी एक और SUV कार को डेवलप कर रही है, जो टाटा की बाजार में मौजूद टाटा नेक्सन एसयूवी पर आधारित होगी, लेकिन लम्बाई में टाटा नेक्सन से बड़ी होगी। टाटा की SUV सेगमेंट में न्यू आने वाली कार मिड साइज एसयूवी हो सकती है, जिसका मुकाबला मार्किट में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos) एमजी एस्टोर (MG Astor), फॉक्सवैगन ताइगुन (Volkswagen Taigun), स्कोडा कुशाक (Skoda Kushak) निसान किक्स (Nissan Kicks) जैसी एसयूवी कारों से होगा।
Blackbird SUV
SUV सेगमेंट में वर्तमान में हुंडई क्रेटा सबसे लोकप्रिय एसयूवी कार है। अब टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी इस सेगमेंट में अपनी नई एसयूवी कार लॉन्च करने वाली है, जिसका हुंडई क्रेटा से कड़ा मुकाबला होने वाला है। टाटा की न्यू एसयूवी कार का नाम कंपनी ने ब्लैकबर्ड (‘काली चिड़िया’) रखा है। हालाँकि इस नाम के बारे में अभी कहा नहीं जा सकता कि लॉन्च होने के बाद भी इस एसयूवी का नाम यही रहेगा।
एक्स1 प्लेटफॉर्म पर होगी आधारित
टाटा की काली चिड़िया एसयूवी कार की लम्बाई 4.3 मीटर हो सकती है। कहा जा रहा है कि टाटा इस एसयूवी को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकती है, जो सब-4 मीटर एसयूवी नेक्सन और 4.6 मीटर लंबी एसयूवी हैरियर (SUV Harrier) के बीच में प्लेस होगी। टाटा की ब्लैकबर्ड एसयूवी नेक्सन (Nexon) जैसे ही एक्स1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। वहीं, इसकी लंबाई बढ़ने के कारण इस एसयूवी में बड़ा केबिन और बड़ा बूटस्पेस दिया जा सकता है।
जानिए कितनी होगी कीमत?
टाटा की ब्लैकबर्ड में नेक्सन से अलग लुक दिए जाने की उम्मीद है, जिससे इसमें नई स्टाइलिंग और कूप-ईश रूफलाइन दी जा सकती है। इसके अलावा इसके एक्सटीरियर में नए डिज़ाइन का फ्रंट और रियर भी दिया जा सकता है। वहीं, ब्लैकबर्ड एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। टाटा की काली चिड़िया (ब्लैकबर्ड) की शुरूआती कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है।