- विज्ञापन -
Home Auto Tata Curvv EV आने वाली है, यहां जानें लॉन्च डेट, फीचर्स और...

Tata Curvv EV आने वाली है, यहां जानें लॉन्च डेट, फीचर्स और कीमत से लेकर सब कुछ

Tata Curvv EV में आगे चार्जिंग पोर्ट का फीचर दिया गया है और कार को फास्ट चार्जिंग करने का भी ऑप्शन होगा। कार में अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

Tata Curvv EV
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV launch: टाटा कर्व ईवी जल्द लॉन्च होने वाली है। इस धाकड़ कार में सिंगल चार्ज पर लगभग 465 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। बताया जा रहा है कि ये कार अगस्त 2024 तक बाजार में उपलब्धी। यह फुल हाइटेक कार है, जिसमें इंटरनेट एडिशन के साथ टचस्क्रीन फीचर्स मिलेंगे। कार में पांच सीट होंगे और यह हाई एंड कार होगी। कार के फ्रंट लुक को मस्कुलर रूप दिया गया है वहीं, इसकी हेडलाइट काफी बड़ी और डिजाइनर हैं।

कार में रीयर एलईडी स्ट्रिप मिलेगी

- विज्ञापन -

जानकारी के अनुसार टाटा कर्व का ईवी के अलावा ICE वेरिएंट भी मार्केट में आएगा। कार में इंटीग्रेटेड एलईडी DRL के साथ में एलईडी हेडलैम्प्स को लगाया जा सकता है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा। कार में रीयर एलईडी स्ट्रिप के साथ एलईडी टेललाइट्स दी जाएंगी, जो कार के लुक को बढ़ाएंगी। कार का तेज स्पीड के लिए जनरेट करने के लिए हाईटेक इंजन दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

कार में मल्टीपल एयरबैग

Tata Curvv EV में आगे चार्जिंग पोर्ट का फीचर दिया गया है और कार को फास्ट चार्जिंग करने का भी ऑप्शन होगा। कार में अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। इसमें 40.5 kWh बैटरी पैक और 35 kWh के बैटरी पैक का ऑप्शन मिल सकता है। कार में मल्टीपल एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, रिवर्स पैकिंग सेंसर्स जैसे फीचर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

- विज्ञापन -
Exit mobile version