Tata Hornbill SUV: देश की सबसे बड़ी मोटर वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारत में ऑटो मार्किट में कई सेगमेंट के वाहन पेश किये है और जो ग्राहकों को भी खूब पसंद आ रहे है। टाटा मोटर्स की कई एसयूवी कार में बाजार में लॉन्च हो चुकी है और अब भारत की ये देशी कंपनी ऑटो बाजार में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसी के चलते अब टाटा ने एक और एसयूवी कार लॉन्च करने का फैसला किया है जो जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए भी पेश की जाएगी। टाटा की इस नयी आने वाली एसयूवी कार के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका नाम कंपनी ने टाटा हॉर्नबिल (Tata Hornbill SUV) रखा है। आपको बता दें टाटा मोटर्स कि ये एसयूवी कार लुक और फीचर्स के मामले में बहुत ही अलग और बेहतर होगी। ये एसयूवी कार कीमत में मारुति की हुंडई (Hyundai) और महिंद्रा (Mahindra) के अलावा अन्य कंपनी की कार को भी कड़ी टक्कर दे सकती है।
Tata Hornbill SUV का लुक और फीचर्स
टाटा की आने वाली नयी एसयूवी कार के लुक की बात करें तो ये टाटा की पंच और नेक्सॉन के जैसे ही दिखेगी। टाटा की एसयूवी कार का लुक बहुत ही शानदार होता है, तो इस कार का लुक भी बहुत खास होगा और इसके एक्सटीरियर को बहुत ज्यादा खास बनाया जायेगा। बताया जा रहा है कि टाटा की इस नयी हॉर्नबिल कार के इंटीरियर में जरूरी और लेटेस्ट फीचर्स दिए जा सकते है , जो हुंडई , रेनो , निसान और किआ जैसी कई एसयूवी कार से कड़ा मुकाबला कर सकती है। वहीं जानकारी मिली है कि टाटा की ये नयी हॉर्नबिल कार में फीचर लोडेड कार हो सकती है।
इंजन और पावर
टाटा की इस आने वाली नयी कार हॉर्नबिल के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 86bhp से लेकर 110bhp तक की पावर उत्पन्न कर सकता है। वहीं, टाटा की इस एसयूवी हॉर्नबिल कार में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दिया जा सकता है। हालांकि, टाटा मोटर्स ने अभी तक इस हॉर्नबिल एसयूवी कार की लॉन्च को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। अभी तक इस कार के बारे सारी जानकारी मिडिया रिपोर्ट्स के आधार पर मिली है। ग्राहक भी इस की कंपनी की तरफ से होने वाले ऑफिशियल अनाउंसमेंट की प्रतीक्षा कर रहे है।