- विज्ञापन -
Home Auto Tata Motors: टाटा मोटर्स ने अपनी इन कारों को किया रेड डार्क...

Tata Motors: टाटा मोटर्स ने अपनी इन कारों को किया रेड डार्क एडिशन किया लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

- विज्ञापन -

Tata Motors: टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी कई कार को रेड डार्क एडिशन (Red Dark Edition) में लॉन्च कर दिया है, जिसमें टाटा सफारी, टाटा हैरियर, टाटा नेक्सॉन जैसी कार शामिल हैं। इन कारों में कंपनी ने कई नई सुविधाएं दी है और इनके स्टाइल को भी शानदार बनाया है। आपको बता दें, टाटा नेक्सॉन का रेड डार्क एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों एडिशन में उपलब्ध है। वहीं, हैरियर और सफारी को कंपनी ने रेड डार्क एडिशन में केवल डीजल वेरिएंट में ही पेश किया है। 

रेड डार्क एडिशन की कीमत 

टाटा नेक्सॉन के पेट्रोल रेड डार्क एडिशन (Tata Nexon Red Dark Edition) की कीमत 12.35 लाख रुपये है और डीजल वेरिएंट की कीमत 13.70 लाख रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर सिर्फ 30 हजार रुपये में रेड डार्क एडिशन एसयूवी के लिए बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा टाटा हैरियर रेड डार्क एडिशन डीजल की कीमत 21.77 लाख रुपये और टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन डीजल की कीमत ) 22.61 लाख रुपये, 

एक्सटीरियर और इंटीरियर

टाटा हैरियर रेड डार्क एडिशन (Tata Harrier Red Dark Edition) के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें ब्रेक कैलीपर्स, फ्रंट ग्रिल और फ्रंट फेंडर्स पर नए एप्लिक पर रेड एक्सेंट्स दिए जा सकते हैं, जबकि इंटीरियर की बात करें तो इसमें अपग्रेडेड हैरियर फ्रंट वेंटिलेटेड सीट,ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाई बीम असिस्ट जैसी ADAS, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन  सुविधाओं जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन 

टाटा सफारी के रेड डार्क एडिशन (Tata Safari Red Dark Edition) में ‘ओबेरॉन ब्लैक’ पेंट स्कीम, ग्रिल पर रेड इंसर्ट्स, रेड ब्रेक कैलीपर्स और एक्सटीरियर अपग्रेड के मामले में बहुत कुछ नया दिया है। वहीं, इंटीरियर की बात करे तो इस एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा , एक 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0 इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेड एम्बिएंट लाइटिंग और ‘कार्नेलियन रेड’ लेदरेट अपहोल्स्ट्री दिया जाएगा। 

इंजन 

कंपनी अपनी तीनों कार टाटा हैरियर (Tata Harrier), सफारी (Tata Safari) और नेक्सॉन रेड डार्क एडिशन को डीजल और पेट्रोल इंजन में पेश किया है। टाटा हैरियर और टाटा सफारी दोनों एसयूवी में कंपनी 2.0-लीटर डीजल इंजन देगी, जो 170 bhpकी पावर जनरेट करेगा। इसके अलावा टाटा नेक्सॉन में कंपनी 1.2-लीटर डीजल इंजन और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देगी, जो 108 bhp और 118 bhp की पावर जनरेट करेगी। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए हैरियर और सफारी में छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के दिया जाएगा। वहीं, नेक्सॉन में 6-स्पीड एमटी/एएमटी दिया जाएगा। 

 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version