Tata Nexon Sales In May 2024: टाटा मोटर्स की नेक्सन उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। कंपनी की यह हाई सेल कार अब सेल्स में पिछले गई। है। दरअसल, मई 2024 में, टाटा पंच सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की सूची में टॉप पर रही। आंकड़ों पर गौर करें तो मई में टाटा पंच के कुल 18,949 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि नेक्सन की 14,423 यूनिट बिकीं है।
पंच के बाद क्रेटा और ब्रेजा की हाई डिमांड
एसयूवी सेगमेंट में गाड़ियों की सेल्स की बात करें तो हुंडई क्रेटा के 14,662 यूनिट्स, मारुति ब्रेजा के 14,186 यूनिट्स, महिंद्रा स्कॉर्पियो के 13,717 यूनिट्स और मारुति फ्रॉन्क्स के कुल 12,681 यूनिट्स की सेल हुई है। टाटा की नेक्सन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें ईवी वर्जन भी आता है, वहीं, इसका सीएनजी वर्जन 27 जून को लॉन्च होने वाला है।
कार में 7 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है
टाटा की नेक्स में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 120PS/170Nm जनरेट करता है और 1.5-लीटर डीजल इंजन 115PS/260Nm जनरेट करता है। इस कार में छह एयरबैग दिए गए हैं, कंपनी अपनी इस धांसू कार को 5-स्पीड 6-स्पीड और 7 गियरबॉक्स में ऑफर कर रही है। कार में दोनों ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक आते हैं। इस कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।