Top Selling Cars: भारत में कार बनाने वाली कंपनियों ने अक्टूबर महीने में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। अक्टूबर महीने में जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार मारुति-सुजुकी ने बीते महीने में 41.73 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ सबसे टॉप पर है। इसके बाद हुंडई 14.27 प्रतिशत, टाटा 13.45 प्रतिशत, महिंद्रा 9.60 प्रतिशत की हिस्सेदारी बाजार में बनाई हुई है। वहीं, अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा बिक्री इन पांच कारों की हुई, जिनमें 4 कार तो केवल मारुति की है और एक टाटा मोटर्स की है। बीते महीने अक्टूबर 2022 में 3,36,298 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, अक्टूबर 2021 में 2,60,162 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
टॉप 5 लिस्ट में मारुति ऑल्टो है पहले नंबर पर
अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा बिक्री मारुति-सुजुकी की कारों की हुई है, 5 में से 4 कारें मारुति कंपनी की है। बिक्री में टॉप 5 लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Maruti Alto कार है, जिसकी अक्टूबर महीने में 21,260 यूनिट्स की बिक्री हुई है। दूसरे नंबर पर Maruti WagonR- रही है, जिसकी 17,945 यूनिट्स की बिक्री हुई है। टॉप 5 लिस्ट में तीसरे नंबर पर Maruti Swift कार है, जिसकी 17,231 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, चौथे नंबर पर Maruti Baleno कार है, जिसकी 17,149 यूनिट्स की बिक्री हुई है और पांचवे नंबर पर Tata Nexon कार है, जिसकी 13,767 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
साल 2021 के मुकाबले 2022 के आंकड़े
मारुति ऑल्टो की अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है, जिसकी 21,260 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि 2021 में मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) की 17,389 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पिछले साल के मुकाबले 2022 में मारुति की हैचबैक की बिक्री में 22 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। दूसरे नंबर पर मारुति की मारुति वैगनआर कार रही है, जिसकी 17,945 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल के मुकाबले इस साल इस कार की बिक्री में 45 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई है। टॉप 5 लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट कार रहीं है, जिसकी 17,231 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल 2021 के मुकाबले 2022 में 88 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई है।
पांचवे नंबर पर रही टाटा नेक्सन
अक्टूबर महीने में चौथे नंबर पर मारुति बलेनो रही है, जिसकी 17,149 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, साल 2021 में मारुति बलेनो की 15,573 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इसके अलावा पांचवे नंबर पर टाटा नेक्सन कार रही है, जिसकी 13,767 यूनिट्स की बिक्री हुई है। टाटा नेक्सन कार अक्टूबर महीने में टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार बन गयी है।