Top Selling Car: देश में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री मारुति सुजुकी कंपनी की होती है। हर महीने बिक्री में सबसे पहले नंबर पर मारुति की कार रहती है। पिछले महीने नवंबर में भी देश में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कार मारुति की ही मारुति बलेनो है। मारुति बलेनो (Maruti Baleno) की नवंबर महीने में 20,945 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि नवंबर 2021 में मारुति बलेनो की 9,931 यूनिट्स बिकी थी। इस हिसाब से इस कार की बिक्री में इस साल 111% से ज्यादा की वृद्धि हुई है। मारुति बलेनो ने बिक्री में टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा को भी पीछे छोड़ दिया है।
नवंबर 2022 की सबसे ज्यादा बिक्री वाली टॉप-10 कारें
बीते महीने नवंबर में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली पहले नंबर पर मारुति बलेनो (Maruti Baleno) है, जिसकी 20,945 यूनिट्स बिक्री हुई है। दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन (Tata Nexon) रही है, जिसकी नवंबर महीने में 15,871 यूनिट्स की बिक्री हुई है, तो तीसरे नंबर पर भी मारुति की मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) रही है, जिसकी नवंबर महीने में 15,663 यूनिट्स की बिक्री हुई है। चौथे और पांचवे नंबर पर भी मारुति की ही मरुति स्विफ्ट (Maruti Swift) और मारुति वैगनआर रही है। मारुति स्विफ्ट की नवंबर महीने में 15,153 यूनिट्स बिकी है, तो मारुति वैगनआर (Maruti Wagon R) की 14,720 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके बाद छठें और सातवें नंबर पर भी मारुति की ही मारुति डिजायर और मारुति एर्टिगा रही है। मारुति डिजायर (Maruti Dzire) की पिछले महीने नवंबर में 14,456 यूनिट्स बिकी है, तो मारुति एर्टिगा (Maruti Ertiga) की 13,818 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, आठवें नंबर पर हुंडई की क्रेटा (Hyundai Creta) रही है, जिसकी नवंबर में 13,321 यूनिट्स बिकी है। नवंबर महीने में नौवें नंबर पर सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कार टाटा पंच (Tata Punch) है, जिसकी 12,131 यूनिट्स की बिक्री हुई है। दसवें और आखिरी नंबर पर भी मारुति कंपनी की ही मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) कार है, जिसकी पिछले महीने 11,324 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
मारुति बलेनो की कीमत और इंजन
मारुति बलेनो (Maruti Baleno) की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर 9.71 लाख रुपये तक है। कंपनी ने इस कार को चार ट्रिम लेवल- सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में लॉन्च किया है। मारुति बलेनो पांच सीटर कार में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया है, जो 90पीएस/113एनएम आउटपुट जेनरेट करता है। मारुति बलेनो का इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके साथ ही इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड भी दिया हुआ है।
मारुति बलेनो सीएनजी
मारुति कंपनी ने हाल ही में मारुति बलेनो को सीएनजी (Maruti Baleno CNG) वर्जन में भी लॉन्च किया है। बलेनो के सीएनजी वर्जन में कंपनी ने 77.49पीएस और 98.5एनएम आउटपुट जेनरेट करने वाला इंजन दिया है। इसके साथ ही इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया है, लेकिन साथ ही आईडल-स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी दी हुई है।
मारुति बलेनो के फीचर्स
मारुति बलेनो में फीचर्स की बात करें तो इस प्रीमियम हैचबैक (premium hatchback) कार में 360 डिग्री कैमरा, हेडअप डिस्प्ले, रियर एसी वेंट्स, रियर फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट और एलईडी फॉग लैंप्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। वहीं, इस कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, वायरलैस चार्जर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे शानदार फीचर भी दिए गए हैं।