- विज्ञापन -
Home Auto Top Selling Scooter: नवंबर महीने में होंडा एक्टिवा की हुई है सबसे...

Top Selling Scooter: नवंबर महीने में होंडा एक्टिवा की हुई है सबसे ज्यादा बिक्री, नहीं है कोई इसके मुकाबले में, जानें क्या है कीमत

- विज्ञापन -

Top-10 Scooters: भारत में टू-व्हीलर्स सेगमेंट वाहनों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। नवंबर महीने में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले स्कूटर की बात करें तो होंडा एक्टिवा का नाम सबसे ऊपर है। होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की नवंबर महीने में 1.75 लाख से भी अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके साथ ही दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) है, जिसकी नवंबर महीने में 48,113 यूनिट्स की बिकी है। होंडा एक्टिवा और सुजुकी एक्सेस में बिक्री में सवा लाख से भी ज्यादा यूनिट्स का अंतर है। 

पांचवे नंबर पर रही टीवीएस एनटॉर्क

टॉप 10 स्कूटर्स की बिक्री में तीसरे नंबर पर टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) रही है, जिसकी 47,422 यूनिट्स की बिक्री हुई है। चौथे नंबर पर हीरो प्लेजर (Hero Pleasure) रही है, जिसकी 19,739 यूनिट्स की बिक्री हुई है। पांचवे नंबर पर टीवीएस एनटॉर्क (TVS N Torq) रही है, जिसकी 17,003 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके बाद छठे नंबर पर होंडा डियो (Honda Dio) है, जिसकी नवंबर महीने में 16,102 यूनिट्स बिकी है। सातवें नंबर पर हीरो डेस्टिनी (Hero Destini) रही है, जिसकी 15,411 यूनिट्स की बिक्री हुई है। आठवें नंबर पर यामाहा रे जेडआर (Yamaha Ray ZR) है, जिसकी नवंबर महीने में 10,795 यूनिट्स बिकी है और नौवें नंबर पर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक (TVS iQube) रही है, जिसकी 10,056 यूनिट्स बिकी है। वहीं, नंबर पर यामाहा फसिनो (Yamaha Fascino) स्कूटर रहा है, जिसकी 9,801 यूनिट्स की बिक्री हुई है। 

 

होंडा एक्टिवा पर ग्राहकों ने किया ज्यादा भरोसा 

बिक्री में सबसे टॉप पर रहने के कारण इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि होंडा एक्टिवा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और ग्राहकों को इस स्कूटर पर काफी विश्वास है। होंडा एक्टिवा (Honda activa) का बिक्री के मामले में कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। आपको बता दें, होंडा एक्टिवा में कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन दिए हैं, जिसमें पहला एक्टिवा 6जी में 109.51 सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, बीएस6 इंजन और दूसरा एक्टिवा 125 में 124 सीसी, फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक, बीएस6 इंजन है। 

 

होंडा एक्टिवा की कीमत 

होंडा एक्टिवा (Honda activa) की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 73086 रुपये से शुरू होकर 76587 रुपये के बीच है। होंडा एक्टिवा 6जी (Honada Activa 6G) को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें पहले वेरिएंट एक्टिवा 6जी एसटीडी (Activa 6G STD) की कीमत 73086 रुपये है और दूसरे वेरिएंट एक्टिवा 6जी डीलक्स (Activa 6G DLX) की कीमत 75586 रुपये है। वहीं, होंडा एक्टिवा 125ड्रम (Activa 125 Drum (BSVI) की कीमत  77062 रुपये है, एक्टिवा 125ड्रम अलॉय (Activa 125 Drum Alloy (BSVI) की कीमत 80730 रुपये और एक्टिवा 125डिस्क (Activa 125 Disc (BSVI) की कीमत 84235 रुपये है। वहीं, एक्टिवा प्रीमियम एडिशन डीलक्स (Activa Premium Edition Deluxe) की कीमत 76587 रुपये है। 

 

 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version