Best Selling SUV: मारुति ब्रेजा पिछले दो महीनें अगस्त और सितंबर में बिक्री में सबसे पहले नंबर पर रही है, लेकिन अब टाटा नेक्सन देश में बिक्री में सबसे पहले नंबर पर आ गयी है। अक्टूबर महीने में टाटा नेक्सन एसयूवी सेगमेंट में देश की सबसे अधिक बिक्री वाली एसयूवी कार बन गयी है। आपको बता दें, अक्टूबर महीने में टाटा मोटर्स की नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी की 13767 यूनिट्स की बिक्री हुई है। टाटा की नेक्सन कार की बिक्री के आगे मारुति की ब्रेजा कार अक्टूबर महीने में टॉप-3 में भी जगह बनाने से चूक गयी है।
टाटा नेक्सन एसयूवी का इंजन
टाटा मोटर्स की नेक्सन एसयूवी की बिक्री में साल दर साल वृद्धि होती जा रही है। इस साल टाटा की नेक्सन कार की बिक्री में 36 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। टाटा मोटर्स की ये कार बाजार में पेट्रोल,डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों वर्जन में पेश की जा चुकी है और बहुत जल्द अब कंपनी इसका सीएनजी वर्जन भी लॉन्च करने वाली है। टाटा नेक्सन के सीएनजी वर्जन की कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग की जा चुकी है। नेक्सन का ये नया वर्जन ICE इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो-डीजल भी दिए जा सकते हैं।
हुंडई क्रेटा रही दूसरे नंबर पर
अक्टूबर महीने में एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा सबसे अधिक बिक्री में टाटा नेक्सन के बाद दूसरे नंबर पर है, जिसकी अक्टूबर महीने में 11880 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, साल 2021 के अक्टूबर महीने में हुंडई क्रेटा की कुल 6,455 यूनिट्स ही बिकी थी। टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा के बाद टाटा पंच सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में तीसरे नंबर पर रही है। आपको बता दें, टाटा पंच की अक्टूबर 2022 में 10,982 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल अक्टूबर महीने में टाटा पंच की 8,453 यूनिट ही बिकी थी।
मारुति ब्रेजा रही चौथे नंबर पर
अगस्त और सितंबर महीने में एसयूवी सेगमेंट में सबसे पहले नंबर पर रही मारुति ब्रेजा अक्टूबर महीने की बिक्री में चौथे नंबर पर आ गयी है। अक्टूबर महीने में मारुति ब्रेजा की कुल 9,941 यूनिट्स की ही बिक्री हुई है। वहीं साल 2021 के अक्टूबर महीने में मारुति ब्रेजा की 8,032 यूनिट ही बिकी थी।