- विज्ञापन -
Home Auto Toyota New Launch: नए साल से पहले टोयोटा ने कर दिया धमाका,...

Toyota New Launch: नए साल से पहले टोयोटा ने कर दिया धमाका, इनोवा हाईक्रॉस को किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

- विज्ञापन -

Toyota Innova Hycross price: नई एमपीवी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) को टोयोटा कंपनी ने हाल ही में लॉन्च कर दिया है। टोयोटा ने इस कार को पिछले महीने नवंबर में पेश किया था, लेकिन कीमतों का ऐलान नहीं किया था। अब कंपनी ने इनोवा हाईक्रॉस की कीमतों का ऐलान किया है और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 18.30 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 28.97 लाख रुपये है। हम आपको इनोवा हाईक्रॉस की खासियत के बारे में बताते हैं। 

इनोवा हाईक्रॉस का इंजन 

नई इनोवा हाईक्रॉस में कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन (Two Engine Option) दिए हैं, जिसमें पहला पेट्रोल इंजन और दूसरा पेट्रोल+हाइब्रिड शामिल हैं। इनोवा हाईक्रॉस के G और GX ट्रिम्स में पेट्रोल इंजन दिया गया है, जबकि सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड वर्जन तीन वेरिएंट्स, ZX(O), ZX और VX में दिया गया है। इनोवा हाईक्रॉस में आपको 7 और 8 सीटर का ऑप्शन भी मिलेगा। 

कीमत और वेरिएंट्स 

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) को कंपनी ने 8 वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें पहला वेरिएंट इनोवा हाईक्रॉस जी (Innova HyCross G) है, जिसकी कीमत 18,30,000 रुपये है और ये 7 सीटर कार है। इनोवा हाईक्रॉस जी (Innova HyCross G) 8 सीटर कार की कीमत 18,35,000 रुपये है। इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (Innova HyCross GX) 7 सीटर की कीमत 19,15,000 रुपये है और इसी वेरिएंट की 8 सीटर की कीमत 19,20,000 रुपये है। इनोवा हाईक्रॉस वीएक्स (Innova HyCross VX) 7 सीटर की कीमत 24,01,000 रुपये और इसके 8 सीटर वेरिएंट की कीमत  24,06,000 रुपये है। इनोवा हाईक्रॉस के जेडएक्स (Innova HyCross ZX)  वेरिएंट के 7 सीटर की कीमत  28,33,000 रुपये है और इनोवा हाईक्रॉस जेडएक्स (ओ) (Innova HyCross ZX(O)) की कीमत 28,97,000 रुपये है। 

इनोवा हाईक्रॉस का डिजाइन

नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का डिजाइन (Toyota Innova Hycross Design) एसयूवी जैसा है, जिसमें क्रोम के साथ हेक्सागोनल ग्रिल, फॉर्चूनर जैसे बड़े हेडलैंप, हॉरिजॉन्टल डे-टाइम रनिंग लैंप, चारों ओर बॉडी क्लैडिंग दी हुई है। इसके अलावा इस एमपीवी के साइड में 18 इंच के अलॉय व्हील और क्रिस्टा के जैसा बड़ा ग्लासहाउस दिया गया है और पीछे की ओर रूफ माउंटेड स्पॉइलर, एलईडी टेल-लाइट्स, स्कूप्ड-आउट नंबर प्लेट हाउसिंग और ब्लैक-आउट रियर बम्पर दिया है।

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का इंटीरियर 

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) के इंटीरियर की बात करें तो इसका इंटीरियर बिलकुल नया है, जिसमें 10.1 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डैशबोर्ड पर लगा गियर लीवर कंसोल, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा शामिल हैं। इसके अलावा इस एमपीवी ने आपको पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और ADAS जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version