- विज्ञापन -
Home Auto TVS Apache Bikes: ब्लूटूथ सिस्टम से लैस अपाचे की 2 शानदार बाइक हुई...

TVS Apache Bikes: ब्लूटूथ सिस्टम से लैस अपाचे की 2 शानदार बाइक हुई लाॅन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

- विज्ञापन -

TVS Apache Bikes: दमदार लुक व शानदार फीचर्स के साथ बाइक व स्कूटर्स बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर ने अपाचे बाइक के दो नए माॅडल को मार्केट में उतार दिया है। जिनका नाम अपाचे आरटीआर 160 जबकि दूसरे माॅडल का नाम अपाचे आरटीआर 180 हैं। इन दोनों ही बाइक को लेकर काफी बज था और ग्राहक इनकी बुकिंग में भी खासा रूचि दिखा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये बाइक्स 2वी रेज में लाई गई और पुराने माॅडल के सामने बेहतर परिणाम देने में पूरी तरह से कारगार साबित होगी।

आपके बता दे कि टीवीएस की इस शानदार बाइक की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपाचे के 160 2वी माॅडल की कीमत 1.18 रुपये हैं जबकि डिस्क की कीमत 1.22 रुपये बताया जा रही है। बकौल रिपोर्ट, अपाचे के सबसे महंगे माॅडल वेरिएंट ब्लूटूथ सिस्टम 1.31 बताई जा रही है। अगर आप भी इस अपाचे की इन बाइकों को खरीदने के इच्छुक हैं तो ये सभी बाइकें टीवीएस के एक्स शोरूम पर उपलब्ध है। 

#TVS #Apache #RTR160 and #RTR180 launched, prices start from ₹1.17 lakh 🏁

The Apache RTR 160 and RTR 180 have been updated for 2022 with a new design, a host of new features, a bump in performance and a slight reduction in weight! pic.twitter.com/OwrZyPTg8r

— Fast Bikes India (@FastBikesIndia) September 8, 2022

जानिए कैसे हैं फीचर्स 

आपचे बाइक खरीदने से पहले इसके फीचर्स के बारे में जानना भी बहुत जरूरी है। TVS अपाचे RTR 160 तीन वेरिएंट- ड्रम, डिस्क और ब्लूटूथ वेरिएंट में उपलब्ध है।  गियर पोजीशन इंडिकेटर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, टर्न नेविगेशन, लैप टाइमर, एडजस्टेबल ब्राइटनेस और क्रैश अलर्ट सिस्ट, रेस टेलीमेट्री, कॉल/एसएमएस नोटिफिकेशन,  जैसे बहुत से फीचर्स को शामिल किया गया है। कलर ओपतीं के रूप में RTR 160 को पांच रंगों में लाया गया है, जिनमें नीला, लाल, काला, ग्रे और सफेद विकल्प है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version