TVS NTorq 125: बाइक कैटेगरी में टीवीएस कंपनी एक जाना माना नाम है जिसके कई मॉडल बाजार में बिक रहे है। टीवीएस कंपनी ने अभी हाल ही में अपना एक स्कूटर लॉन्च किया है जिसकी कीमत बहुत ही सस्ती है। कंपनी ने इस NTorq 125 रेस एडिशन स्कूटर मॉडल को लाइन-अप में लॉन्च किया है। टीवीएस कंपनी के NTorq 125 रेस एडिशन स्कूटर को मरीन ब्लू कलर में पेश किया गया है। इस स्कूटर के नए कलर की कीमत अन्य कलर की तुलना में 500 रुपये ज्यादा है। टीवीएस के NTorq 125 रेस एडिशन स्कूटर के मरीन ब्लू कलर की कीमत 87,011 रुपये है। इसके पहले कंपनी के TVS NTorq रेस एडिशन दो कलर कॉम्बिनेशन में रेड-ब्लैक और येलो-ब्लैक में उपलब्ध थे। टीवीसी के TVS NTorq 125 रेस एडिशन में कलर के अलावा किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं है।
इंजन और पावर
टीवीएस के इस मॉडल में 125 सीसी का इंजन दिया गया है , जो 9.4bhp और 10.5Nm की पावर जेनरेट करता है। टीवीएस के इस स्कूटर की खासियत यह है कि ये 9 सेकेण्ड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ लेता है। वहीं,इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है। टीवीएस के सबसे पावरफुल मॉडल में NTorq Race XP शामिल है जो 10.06bhp और 10.8Nm की पावर जेनरेट करता है। टीवीएस के NTorq रेस एडिशन की लम्बाई 1861 एमएम , चौड़ाई 710 एमएम और ऊंचाई 1164 एमएम है। इसके अलावा इस स्कूटर का व्हीलबेस 1285 एमएम है।
It’s finally here! The new colour of adrenaline. #TVSNtorq125 Race Edition is now available in #MarineBlue
Loved it? Drop a 💙 in the comment section. pic.twitter.com/yt5rfcZl28
— TVSNTORQ (@TVSNTORQ) September 12, 2022
टीवीएस का इलेक्ट्रिक स्कूटर
टीवीएस कंपनी भी अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रख चुकी है। टीवीएस ने अपने आने वाले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। आपको बात दें , टीवीएस ने क्रेऑन इलेक्ट्रिक व्हीकल कांसेप्ट का ही फाइनल प्रोडक्शन हो सकता है। कंपनी ने कांसेप्ट मॉडल का 2008 में ऑटो एक्सपो में खुलासा किया था। टीवीएस के कॉन्सेप्ट मॉडल में तीन लिथियम-आयन बैटरी दी गयी थी और इसमें 12kW इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया था। कॉन्सेप्ट मॉडल 5.1 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार को पकड़ने में सक्षम है। वहीं, ये एक बार फुल चार्ज करने करने पर 80 किलोमीटर के रेंज दे सकती है।
और पढ़िए –
हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें