- विज्ञापन -
Home Auto TVS Raider 125 Launch: स्प्लेंडर और पल्सर को टक्कर देने आई टीवीएस की...

TVS Raider 125 Launch: स्प्लेंडर और पल्सर को टक्कर देने आई टीवीएस की सस्ती बाइक, जानिए फीचर्स व कीमत

- विज्ञापन -

TVS Raider 125 Launchभारत में सबसे लोकप्रिय बाइक निर्माता कंपनी TVS बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियों के लिए नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है। आपको बता दें, TVS अब 125cc स्पोर्टी कम्यूटर बाइक TVS Raider 125 का नया वैरिएंट लॉन्च कर रही है। TVS का नया फीचर-लोडेड कनेक्टेड वेरिएंट आज यानी 19 अक्टूबर 2022 को लॉन्च हो रही है। TVS कंपनी का TVS Raider 125 मॉडल  MOTOVERSE प्लेटफॉर्म बेस्ड है। कंपनी के कनेक्टेड रेडर 125 टॉप-एंड वेरिएंट होने के साथ ही इसमें बहुत से फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स भी मिल सकते हैं। 

शानदार फीचर्स (Features)
टीवीएस कनेक्टेड रेडर 125 में फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच का टीएफटी कंसोल दिया हुआ है जो ज्यादातर महंगी बाइक्स में ही देखा जाता है। इसके साथ ही इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसी सर्विस भी देती है। टीवीएस के मौजूदा मॉडल्स में भी शानदार फीचर्स दिए हुए है। टीवीएस के वर्तमान वेरिएंट में दो राइडिंग मोड दिए हुए है, जिसमें इको और पावर मोड़ शामिल है। 

इंजन और पावर (Engine and power)
टीवीएस की लॉन्च होने वाली बाइक देखने में स्पोर्टी बाइक (Sporty Bike) लग रही है। इस बाइक में 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन है, जो 7,500rpm पर 11.2bhp और 6,000rpm पर 11.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें फाइव-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया हुआ है। इसके साथ ही इस बाइक में रोबोट-स्टाइल का हेडलैम्प, शार्प एक्सटेंशन के साथ एक स्कल्प्ड फ्यूल टैंक और एक स्लीक टेल भी दिया हुआ है।

इसके आलावा इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फोर्क्स, मोनोशॉक, पेटल-टाइप डिस्क अप फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए है। टीवीएस रेडर 125 के वर्तमान डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 93,489 रुपये है।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version