Upcoming Electric Hatchback Car in 2023: भारतीय बाजार में लगातार इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड के बीच अब ग्राहकों के पास कई ऑप्शन हैं। ज्यादातर कंपनियां भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने पर फोकस कर रही है, जिसमें नए फीचर्स के साथ लुक भी बहुत शानदार है। बाजार में बढ़ती डिमांड से अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट वाहनों का स्कोप भी ज्यादा है। साल 2022 में कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए है और अब नए साल 2023 में भी कई इलेक्ट्रिक वाहन आने वाले है। आपको बता दें, जनवरी महीने में 3 इलेक्ट्रिक हैचबैक कार बाजार में बिक्री के लिए उपलबध होगी।
1. Tata Tiago EV
टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रख अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर चुकी है। टाटा मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो है, जिसे कंपनी ने 2022 में लॉन्च किया है, लेकिन इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी। टाटा की इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होकर 11.79 लाख रुपये के बीच है। टाटा टियागो ईवी में कंपनी ने दो बैटरी ऑप्शन दिए है, जिसमें सिंगल चार्ज पर ये कार 315 किमी की रेंज देने में सक्षम है। आपको बता दें, लॉन्च होते ही इस ईवी को 20 हजार बुकिंग मिल चुकी है।
2. MG Air EV
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एमजी कंपनी भी अपनी छोटू इलेक्ट्रिक कार एमजी एयर ईवी MG Air EV को भारत में लॉन्च करने वाली है। एमजी कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 2023 ऑटो एक्सपो पेश करेगी। एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार में 25 kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो सिंगल चार्ज में 150 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा। एमजी एयर ईवी इंडोनेशिया में मौजूद Wuling Air EV पर बेस्ड है, जिसकी लम्बाई 2.9 मीटर है और व्हीलबेस की लम्बाई 2.01 मीटर है। इसके अलावा इस कार में 10.25-इंच स्क्रीन दी हुई है।
3. Citroen eC3
सिट्रोएन भी साल 2022 में अपनी इलेक्ट्रिक कार सिट्रोएन कॉम्पैक्ट हैचबैक C3 लॉन्च की है। अब कंपनी अपनी इस कार इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Citroen eC3 होगा। ये ईवी कार eCMP आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी और सिंगल चार्ज पर 300 किमी की रेंज ऑफर करेगी।