Maruti Jimny 5 Door Launch: मारुति सुजुकी कंपनी की देश में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री होती है। वहीं, कंपनी लगातार अपने पोटर्फोलियो में नई नई कार जोड़ रही है। साल 2022 में भी कंपनी ने कई कार लॉन्च की है, जिसमें कंपनी ने बलेनो, ब्रेजा और Xl6 को नए अवतार में लॉन्च किया है। इसके साथ ही नई मारुति ने ग्रैंड विटारा को भी लॉन्च किया है। ग्राहकों को अब मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) और (5-डोर) और बेलोनो आधारित SUV का इंतजार है। हाल ही खबर आयी है कि कंपनी ने इन दोनों कारों की लॉन्च डेट जारी कर दी है। मारुति की ये दोनों कार नेक्सा डीलरशिप के द्वारा बेचीं जाएगी।
Maruti Suzuki Jimny 5-door
मारुति सुजुकी जिम्नी को बहुत जल्द बाजार में लॉन्च करने वाली है। ऑटोकार इंडिया के अनुसार कंपनी मारुति जिम्नी 5-डोर (Maruti Jimny 5 Door) को अगले साल अगस्त 2023 में लॉन्च करेगी। यानी मारुति कंपनी अपनी जिम्नी 5-डोर को मानसून से ठीक पहले या उसके दौरान बाजार में पेश करेगी। आपको बता दें, ये समय ऑफ-रोड सीजन के रूप में भी जाना जाता है। मारुति जिम्नी की लंबाई 4 मीटर से कम है और ये महिंद्रा थार से सस्ती हो सकती है।
बलेनो आधारित एसयूवी
मारुति कंपनी अपनी बलेनो बेस्ड एसयूवी (Baleno Based SUV) को भी अगले साल ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर सकती है। सूत्रों की मानें तो मारुति YTB या बलेनो-आधारित एसयूवी कूप अप्रैल 2023 में लॉन्च हो सकती है। आपको बता दें, यह कार मारुति के HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। वहीं, बाजार में मारुति की ये कार हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 को कड़ी टक्कर देगी।
मारुति लाएगी नई एमपीवी
इसके अलावा मारुति कंपनी एक नई एमपीवी (MPV) कार की भी लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। मारुति की ये एमपीवी कार टोयोटा के साथ पार्टनरशिप में डेवलप की जाएगी। आपको बता दें, मारुति की ये एमपीवी हाल ही में लॉन्च हुई इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड होगी। मारुति की नई एमपीवी कार कंपनी की अब तक की सबसे महंगी कार हो सकती है।