- विज्ञापन -
Home Auto Winter Bike Riding: कड़ाके की ठंड में बाइक से सफर करने वाले...

Winter Bike Riding: कड़ाके की ठंड में बाइक से सफर करने वाले अपना लें ये 4 टिप्स, नहीं लगेगी सर्दी और एक्सीडेंट से भी बचेगी जान

- विज्ञापन -

Riding Bike Tips in Winter: उत्तर भारत में इन कड़ाके की ठंड अपना कहर बरसा रही है। शीतलहर और कड़ाके की ठंड तापमान में लगातार गिरावट ला रही है, जिस कारण हाथ पैर जम रहे हैं। ऐसी भयंकर ठंड में कोहरा और धुंध भी काफी बढ़ जाता है और इन दिनों घना कोहरा (Fog) देखा जा सकता है और इस घने कोहरे में एक्सीडेंट की संभावनाएं भी बढ़ जाती है। सर्दी के मौसम में अगर आप भी बाइक से सफर करते हैं, तो हम आपको चार 4 ऐसे टिप्स के बारे में बताते हैं, जिससे आप बाइक से भी कड़ाके की सर्दी में आसानी से सफर कर सकते हैं। जानिए कौन से है वे चार टिप्स जो सर्दी के मौसम में आपके काम आने वाले है। 
 
 

1. ठंड से बचने के लिए ऐसे पहनें कपड़े 

अक्सर आप भी अगर सर्दी के मौसम में बाइक से सफर करते हैं, तो आपको ठंड से बचने के लिए ऐसे कपड़ों का चुनाव करना चाहिए, जो बहार पड़ने वाली ठंड से आपको बचा सकें। ठंड से बचने के लिए तीन से चार लेयर में गर्म कपड़े पहनें, जिसमें सबसे पहले आप गर्म इनर पहन उसके बाद ऊपर जैकेट पहनें। अगर आपकी जैकेट लेदर की है तो और भी अच्छी बात है, क्योंकि लेदर जैकेट (Leather Jacket) में ठंड कम पार होती है।  इसके अलावा पैरों में जूते और मौजे पहनें और हाथों में ग्लव्स और सिर के लिए मफलर या टोपी का प्रयोग करें।  
 

 
2. कोहरे में लो बीम का करें यूज 

घने कोहरे (Fog) में अगर आप भी बाइक चलाते हैं, तो बाइक को हाई बीम पर बाइक नहीं चलानी चाहिए। अगर आप हाई बीम पर बाइक चलाते है, तो सड़क पर विजिबिलिटी कम हो जाती है और सामने से आ रहे वाहन के बारे में आपको पता नहीं चलेगा और कभी कभी ऐसा करने पर हादसे की संभावना बनी रहती है। 

 
 
3. यूज करें ABS मोड 

आजकल कंपनियां बाइक में अलग-अलग राइडिंग कंडिशन के हिसाब से ABS मोड देती है, जिसमें नॉर्मल, रेन और स्नो मोड़ होते हैं। सर्दी के मौसम में फुवार पड़ने के कारण सड़क गीली हो जाती है और फिसलने का डर होता है। इसलिए सर्दी के मौसम में आप रेन (Rain) या स्नो (Snow) मोड का यूज कर सकते हैं, जिससे हादसे के कम चांस रहते हैं। 
 
 

4. रिफलैक्टिव टेप का करें यूज 

अक्सर दिसंबर और जनवरी के महीने में घाना कोहरा रहता है, जिस कारण सड़क पर दूर का विजन देखना मुश्किल रहता है, जिससे सामने से आरहे वाहन के बारे में पता नहीं चलता। अगर आप भी कोहरे में बाइक का यूज करते हैं तो आप अपनी बाइक पर कोई रिफलैक्टिव टेप (Reflective Tape) लगवा लें। इससे पीछे या सामने वाले वाहन को आपकी बाइक के बारे में पता रहेगा और ऐसी में हादसे की संभावना भी कम रहेगी। वैसे आपको बता दें, आज के समय में कई जैकेट्स भी बाजार में उपलब्ध है, जिन पर लाइट पड़ने के बाद भी चमकती रहती हैं। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version