- विज्ञापन -
Home Auto Yamaha electric scooter: जानिए भारत में कब दस्तक देगा यामाहा का धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर,...

Yamaha electric scooter: जानिए भारत में कब दस्तक देगा यामाहा का धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत व कैसे होंगे फीचर्स?

- विज्ञापन -

Yamaha electric scooter: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की गिनती बढ़ती जा रही है। स्वदेशी कंपनी से लेकर इंटरनेशनल कंपनियों ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक से बढ़कर स्कूटर लाॅन्च किए हैं। कुछ स्कूटर्स की खरीदारी जमकर की जा रही है। वाहन मार्केट में जल्द ही स्पोर्ट व रेसर बाइक्स बनाने के लिए मशहूर कंपनी यामाहा जल्द ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Yamaha electric scooter) लाॅन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है कि यह स्कूटर भारतीय मार्केट में अगले साल यानी 2023 तक लाॅन्च हो सकता है। यह स्कूटर्स कंपनी एडवांस फीचर्स के साथ बना रही है जिसमें 19.2 वाट के लिथियम.आयन बैटरी पैक को शामिल किया गया जो 2.5 केडब्ल्यू मोटर को पावर देने में सक्षम होगा। 

Yamaha NEO और Yamaha E01 लॉन्च

यामाहा (Yamaha Motor Company) ने हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो नए वेरियंट Yamaha NEO और Yamaha E01 बाजार में लॉन्च किए हैं, जिसमें Yamaha NEO इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने यूरोपीय बाजार में पेश किया गया है। वहीं Yamaha E01 को कंपनी ने ताइवान बाजार में पेश किया है। वहीं स्कूटर की खासियत के बारे में बताये तो इन स्कूटर्स को ऐसे बनाया गया कि इन पर किसी प्रकार के स्क्रैच का कोई असर नहीं पड़ेगा।

जानिए कैसे होंगे फीचर्स ?

Yamaha Neo मॉडल के पावर की बात करें तो इसमें  50.4V, 19.2Ah लिथियम आयन बैटरी को जोड़ा गया है।
इसकी पावर 50cc स्कूटर के बराबर बताई जा रही है।
ये स्कूटर नियो ड्यूल बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है और सिंगल चार्ज पर भी ये स्कूटर  68 किमी तक चलाई जा सकती है। 
इसे फुल चार्ज करने में कम से कम 8 घंटे का समय लगता है।
Yamaha E01 के लुक और डिजाइन की बात करे तो यह इलेक्ट्रिक स्पोर्टी डिजाइन के साथ मैक्सी स्टाइल स्कूटर के साथ देखने को मिलेगा। य
ह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक प्रोमिनेंट फ्रंट फेशिया, ड्यूल हेडलाइट्स, एक कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन और सिंगल-पीस सीट के साथ पेश किया है। 

आपको बता दें कि कंपनी ने इन दोनों स्कूटर्स में  डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस इग्निशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दे रही है है। कंपनी ने  इस स्कूटर में तीन राइड मोड इको, नॉर्मल और पॉवर मोड भी जोड़े है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version