- विज्ञापन -
Home Auto Yamaha 150cc: यामाहा कंपनी जल्द ही पेश करेगी यामाहा 150सीसी बाइक, जानिए क्या...

Yamaha 150cc: यामाहा कंपनी जल्द ही पेश करेगी यामाहा 150सीसी बाइक, जानिए क्या होगी इस बाइक की खासियत

Yamaha 150cc: भारत में टू-व्हीलर्स वाहन निर्माता कंपनी यामाहा (Yamaha) बहुत जल्द एक एडवेंचर बाइक को पेश करने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यामाहा की अपकमिंग बाइक 150cc सेगमेंट होगी और एक ऑफ रोड बाइक होगी। आपको बता दें, यामाहा कंपनी भारतीय पोर्टफोलियो में एक दमदार एडवेंचर बाइक की कमी महसूस कर रही थी और अब अपनी नई बाइक के आने से ग्राहकों को एक नया ऑप्शन मिलेगा। 

यामाहा 150 एडवेंचर बाइक का इंजन

- विज्ञापन -

यामाहा की आने वाली एडवेंचर बाइक 150 सीसी के इंजन की बात करें तो इसमें यामाहा कंपनी ने 125cc (Yamaha 150cc) से 155cc ADV मॉडल पर बेस्ड हो सकती है। वहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार अपकमिंग बाइक FZ-X आधारित स्यूडो-ADV और WR 155R मॉडल से काफी बेहतर होगी और इसके साथ ही इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। 

2023 के बीच होगी लॉन्च 

आपको बता दें, यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने कहा कि कंपनी एडीवी देश में अपनी व्यापक लोकप्रियता के कारण फोकस में है। कंपनी इस बाइक को बाजार में कब लॉन्च करेगी, इसके बारे में अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही कि यामाहा की 150 सीसी (Yamaha 150cc) एडवेंचर बाइक 2023 के मध्य तक भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। 

यामाहा एक्सएसआर 125 हुई है पेश

यामाहा ने एक और मॉडल यूरोपीय बाजार में पेश किया है, जिसका नाम एक्सएसआर 125 (Yamaha XSR125) है। यामाहा की ये बाइक एमटी125 पर बेस्ड होगी और कई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके अलावा इस बाइक में कॉपर व्हील्स और पीले ग्राफिक्स देखने को मिल सकते हैं। आपको बता दें, यामाहा की इस एक्सएसआर 125 एडवेंचर बाइक में 14.75bhp की पावर और 10.85Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द कंपनी इस बाइक को भारतीय बाजार में पेश करेगी। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version