- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh बीजेपी नेता यतेंद्र नागर पर FIR, सोसायटी में गुंडई का आरोप

बीजेपी नेता यतेंद्र नागर पर FIR, सोसायटी में गुंडई का आरोप

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न संगठनों में प्रदेश स्तर के पदाधिकारी रहे बीजेपी नेता यतेंद्र नागर के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि यतेंद्र नागर अपने कुछ अपराधिक छवि वाले साथियों को साथ लाकर आवास-विकास की सोसायटी में रहने वाले लोगों के साथ मारपीट और गुंडई करता है।

- विज्ञापन -

इस मामले में विजयनगर थाने में पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है, मगर मामला बीजेपी नेता का होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही जा रही है।

ये हैं FIR कराने वाले

गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार सेक्टर सात में आवास विकास परिषद की गंगा-यमुना हिंडन सोसायटी है। इसी सोसायटी में रहने वाले संजय प्रताप सिंह की ओर से ये रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस रिपोर्ट में यतेंद्र नागर के अलावा अंकुर नागर नाम के एक अन्य शख्स को भी आरोपी बताया गया है।

आरोप है कि यतेंद्र के इशारे पर सोसायटी से बाहरी अंकुर नागर सोसायटी के लोगों से मारपीट और अभद्रता करता है। दर्ज रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि अंकुर भाटी मुचलका पाबंद आरोपी भी है।

अंकुर के खिलाफ पहले भी दर्ज है FIR

हाल ही में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में जिस अंकुर नागर को बीजेपी नेता का गुर्गा बताया गया है उसके खिलाफ जून महीने में भी विजरनगर थाने में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। वह एफआईआर भी संजय प्रताप सिंह की ओर से ही दर्ज कराई गई थी।

लेकिन बीजेपी नेता के रसूख के चलते उस मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की। उसी का नतीजा है कि दोबारा ये घटना हुई है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version