- विज्ञापन -
Home Crime वाराणसी से आई दिल दहला देने वाली खबर, एक परिवार के चार...

वाराणसी से आई दिल दहला देने वाली खबर, एक परिवार के चार लोगों ने की सामुहिक आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

यूपी के वाराणसी में एक परिवार के चार लोगों ने सामुहिक आत्महत्या कर ली। एक कमरे में चारों लोगों के शव फांसी के फंदे से लटके मिले। मरने वालों में एक महिला और तीन पुरुष है। पति-पत्नी और दो बेटों ने खुदकुशी की है। इस सामुहिक आत्महत्या वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है।

- विज्ञापन -


कमरे में लटके मिले चार शव
ये घटना वाराणसी के कैलाश भवन के तीसरी मंजिल की है। आत्महत्या करने वाले चारों लोग आंध्र प्रदेश के मंडपेटा ईस्ट गोदावरी के रहने वाले थे। सभी की पहचान हो गई है। 25 साल की वीरा वेंकट सूर्य मोहन राजेश, 23 साल के जयराम, 50 साल के कोंडा बाबू और एक 45 वर्षीय महिला, जिसका नाम लावण्या है, ने आत्महत्या की है।
मौके से सुसाइड नोट बरामद
चारों व्यक्ति 3 दिसंबर से कैलाश भवन आंध्र आश्रम पर आकर रुके हुए थे। सभी आंध्र प्रदेश से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाया तोड़कर कमरे में घुसी और फोरन फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version