- विज्ञापन -
Home Tech ईरान ने जानवरों से भरा कैप्सूल अंतरिक्ष में भेजा, अब 2029 तक...

ईरान ने जानवरों से भरा कैप्सूल अंतरिक्ष में भेजा, अब 2029 तक मानव को स्पेस में भेजने की तैयारी

ईरान ने आज इतिहास रच दिया है। ईरान ने पुरी दुनिया को चौंकाते हुए अंतरिक्ष मिशन लॉंच किया है। ईरान ने जानवरों से भरा एक कैप्सूल अंतरिक्ष में भेजा है। इस कैप्सूल में एक नहीं बल्कि कई जानवरों को भरकर अंतरिक्ष में भेजा है, जिसको लेकर अब हंगामा मच गया है।

ईरान ने अंतरिक्ष में भेजा जानवर
सवाल ये है कि ईरान ने ये मिशन क्यों लॉंच किया है। इसका जवाब है कि ईरान मानव को स्पेस में भेजने की तैयारी कर रहा है। ईरान की ये तैयारी सालों से जारी है। इसी मिशन के तहत आज यानी बुधवार को एक कैप्सूल जानवरों को लेकर पृथ्वी के ऑर्बिट तक पहुंचा। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने बताया कि कैप्सूल को पृथ्वी की कक्षा में 130 किलोमीटर प्रक्षेपित किया गया है।
बड़े मानव मिशन की तैयारी में ईरान
ईरान के दूरसंचार मंत्री जारेपुर ने कहा कि इस कैप्सूल का वजन 500 किलो था। इसमें कई प्रकार के कई जानवर हैं। उन्होंने कहा कि कैप्सूल के प्रक्षेपण का मकसद आने वाले वर्षों में ईरानी अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजना है। लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि कैप्सूल में किस तरह के जानवर थे। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि 2029 तक हम अपने लोगों को स्पेस में भेजें।
उन्होंने बताया कि ईरानी सेना ने रॉकेट सलमान को डिजाइन किया है। वहीं जानवरो को ले जाने वाले कैप्सूल को ईरान सिविल स्पेस एजेंसी ने बनाया है। उन्होंने ये नहीं बताया कि कैप्सूल को किस लोकेशन से लॉन्च किया गया।
10 साल पहले बंदर को भी भेजा था
बता दें कि ईरान उपग्रहों और अन्य अंतरिक्ष यान के सफल प्रक्षेपण की घोषणा करता रहता है। ईरान ने साल 2013 में एक बंदर को अंतरिक्ष में भेजकर और उसे सफलतापूर्वक धरती पर वापस भी लेकर आया था। इसके पहले ईरान ने साल 2010 में भी एक कछुए, चूहे और कीड़ों को अंतरिक्ष में भेजा था, लेकिन वो अभियान असफल रहा था।

- विज्ञापन -
Exit mobile version