- विज्ञापन -
Home Tech PM मोदी ने फाइटर प्लेन तेजस में भरी उड़ान, बेंगलुरु के...

PM मोदी ने फाइटर प्लेन तेजस में भरी उड़ान, बेंगलुरु के येलहंका एयरबेस का किया दौरा

पीएम मोदी ने बेंगलुरु में आज एचएएल का दौरा किया। पीएम आज यानी शनिवार 25 नवंबर को तेजस फाइटर प्लेन उड़ाया और बेंगलुरु पहुंचे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बेंगलुरु के येलहंका एयरबेस पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। पीएम मोदी ने अपनी उड़ान की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

फाइटर जेट में पीएम मोदी ने भरी उड़ान
बता दें कि तेजस विमान को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया किया है। ये सिंगल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान है। वायुसेना में इसकी दो स्क्वॉ़ड्रन शामिल हो चुकी हैं। हल्के लड़ाकू विमान तेजस एमके 2 और स्वदेशी एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट की पहली दो स्क्वॉड्रन के इंजन अब देश में ही बनेंगे।
भारत के रक्षा क्षेत्र को मिलेगी मजबूती
भारत में रक्षा क्षेत्र को मजबूती देने के लिए यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के प्रमुख डॉ. समीर वी कामत ने पिछले हफ्ते बताया था कि अमेरिकी कंपनी जीई एयरोस्पेस और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड मिलकर ये इंजन बनाएंगी। अमेरिका से इसकी सभी मंजूरी मिल गई है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version