- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Kanpur इंजीनियरिंग छोड़ Vaibhav Gupta बने सुरों के सरताज, Indian Idol के 14वें...

इंजीनियरिंग छोड़ Vaibhav Gupta बने सुरों के सरताज, Indian Idol के 14वें सीजन का खिताब जीतकर किया Kanpur का नाम रोशन 

इंजीनियरिंग छोड़ Vaibhav Gupta बने सुरों के सरताज, Indian Idol के 14वें सीजन का खिताब जीतकर किया Kanpur का नाम रोशन 

Kanpur News : यूपी के मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानपुर के फलक पर एक और चमकता सितारा शहर की सरजमीं को रोशन कर रहा है। उसकी कामयाबी के बाद हर कोई अपने चमकते सितारे का दीदार करने को बेताब नजर आ रहा है। कानपुर के वैभव गुप्ता (Vaibhav Gupta) ने संगीत की दुनिया में इंडियन आइडल (Indian idol Season 14) का खिताब जीतकर कानपुर का नाम रोशन कर दिया है। खिताब जीतने के बाद कानपुर स्थित नानकारी प्रधान गेट स्थित वैभव के घर पर देर रात तक बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही। लोगों को वैभव के मुंबई से आने का इंताजर है।

संगीत के लिए छोड़ दी इंजीनियरिंग

- विज्ञापन -

कानपुर के नानकारी के रहने वाले विष्णु गुप्ता के बेटे वैभव गुप्ता ने इंडियन आइडल के 14वें सीजन का खिताब जीतकर देश-दुनिया में तहलका मचाने के साथ ही कानपुर का भी नाम रोशन कर दिया है।

संगीत की दुनिया में बड़ा नाम करने वाले वैभव ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी छोड़ दी। माता-पिता चाहते थे कि बेटा इंटर पास करने के बाद इंजीनियर बनकर बड़ी नौकरी करे, लेकिन 19 साल के वैभव की हसरत कुछ और ही थी। मखमली आवाज वाले इस युवा ने शुरू से ही दुनिया में ऊंचा मुकाम पाने का सपना संजोकर रखा था। इंडियन आइडल का खिताब जीतने के बाद पिता विष्णु गुप्ता का मस्तक गर्व से ऊंचा हो गया है।

सुरों को भगवान मानता है वैभव

वैभव गुप्ता के इंडियन आइडल का किताब जीतने के बाद कानपुर स्थित नानकारी के प्रधान गेट स्थित घर पर बधाई देने वालों की भीड़ देर रात तक लगी रही। वैभव गुप्ता के पिता विष्णु गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ वैभव की नहीं, पूरे हिंदुस्तान की जीत है।

सुरों को भगवान मानने वाला वैभव हमेशा से कहता रहा कि वह भी एक दिन उनका नाम रोशन करेगा। पिता ने बताया कि बेटा दो दिन बाद कानपुर आएगा। उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा। शहर में उसका रोड-शो निकलकर शहरवासियों का आभार जताएंगे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version