- विज्ञापन -
Home Crime Fatehpur Murder Update : कर्ज चुकाने के लिए बेटे ने कराया था...

Fatehpur Murder Update : कर्ज चुकाने के लिए बेटे ने कराया था मां-बाप का 50- 50 लाख बीमा, फिर उतारा मौत के घाट!

Fatehpur Murder Update : To repay the loan, the son had insured his parents for Rs 50 lakh, then killed his mother!

Fatehpur Murder Update : फतेहपुर में बीते दिनों हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पुत्र ने कर्ज उतारने के लिए माता पिता का बीमा कराया था। बीमे की रकम के लिए मां की गला घोंटकर हत्या कर शव को यमुना नदी किनारे फेंक दिया गया था।

- विज्ञापन -

हत्या का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि 21 जनवरी को धाता थाना क्षेत्र के अढ़ोली गांव के रहने वाले रोशन सिंह ने थाना पुलिस को तहरीर दिया कि वह 20 जनवरी के दिन मंगलवार की सुबह चित्रकूट जिले के राजापुर हनुमान मंदिर दर्शन करने गया था।

कर्जदार बना रहे थे पैसा वापस करने का दबाव

दर्शन कर जब घर वापस आया तो मेरी पत्नी प्रभा देवी 49 वर्ष घर पर नहीं दिखी। मैंने अपने पुत्र हिमांशु सिंह 21 वर्ष से पूछा तो बताया कि मां मामा के घर गई है। जब शाम तक पत्नी घर नहीं आई तो मैंने ससुराल में फोन पर जानकारी की तो मालूम पड़ा कि पत्नी वहां गई ही नहीं। शाम से बेटा भी गायब हो गया।

मेरे बड़े पुत्र अंकुर सिंह को मेरे बड़े भाई लाल सिंह ने गोद लिया है। बड़ा बेटा उनके साथ रहता है। हिमांशु मेरे साथ रहकर खेती किसानी का काम करता है। इसी बीच हिमांशु को डेढ़ साल से ऑनलाइन गेम खेलने की आदत पड़ गई। जिसमें वह करीब चार लाख रुपए हार गया था। कर्ज दारों के द्वारा पैसे का दबाव बनाया जा रहा था।

धीरे-धीरे सारे जेवर भी बेच दिए

उसके घर पर निर्माण कार्य चल रहा था। जिस पर उसकी भाभी ने प्रयागराज से मेरी पत्नी प्रभा देवी को फोन पर कहा कि घर पर अलमारी में जेवरात रखे हैं। उसका ध्यान रखना क्योंकि लेबर घर पर काम कर रहे हैं। इस बात को हिमांशु ने सुन लिया था और उसने धीरे धीरे सारे जेवर बेच दिए। जब हम लोगों को जानकारी हुई तो जेवर को वापस लाने का दबाव बनाने पर पत्नी की हत्या कर छिपा दिया।

यह भी पढ़ें : Fatehpur : बीमा के 50 लाख रुपये पाने के लिए बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद से आरोपित फरार!

मां-पिता का ₹50-50 लाख का बीमा कराया

इस मामले में आरोपी पुत्र हिमांशु से पूछताछ में बताया कि गेम में करीब 4 लाख रुपए हराने के कारण दोस्तों से पैसा लिया था। वो पैसा मांगा जा रहा था। मैंने दिसंबर में माता पिता का 50-50 लाख रुपए का बीमा कराया।

20 फरवरी को पिता जब चित्रकूट के राजापुर जा रहे थे उन्होंने जेवर वापस लाने के लिए कहा और मुझे थप्पड़ मार दिया। मां ने मुझे बुरा भला कहा। जिसके बाद जब पिता चले गए तो मां भूसा घर के कमरे में चारा काट रही थी ।

शव को वहीं किनारे फेंक दिया था

मैंने 11 बजकर 30 मिनट पर कपड़े की रस्सी बनाकर पीछे से मां का गला घोंटकर हत्या करने के बाद ट्रैक्टर ट्राली से शव को ठिकाने लगाने के लिए ऐरई गांव के यमुना नदी के पास पहुंचा। जहां जलधारा दूसरी ओर जा रही थी। जिसके बाद शव को वहीं किनारे फेंक दिया था। मां के बाद पिता रोशन सिंह को भी मारकर बीमा की रकम लेने की योजना थी। समय मिलता तो दोनों लोगों को मारकर शव ठिकाने लगा देता। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की आरोपी पुत्र को डंडासाई तिराहा के पास गिरफ्तार किया गया है ।

- विज्ञापन -
Exit mobile version