- विज्ञापन -
Home Crime पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर की पति की हत्या, सीने पर...

पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर की पति की हत्या, सीने पर चाकू से किए वार, ऐसे हुआ घटना का खुलासा

Kannauj Murder News: कन्नौज के एक गांव में रहने वाला व्यक्ति बिहार में बेटे के साथ रहकर मजदूरी करता था। वह बकरीद पर अपने घर आया था। यहां रात में सोते वक्त कमरे के अंदर उसकी हत्या हो गई। गांव पहुंची पुलिस को मृतक के भाई ने हत्या की तहरीर दी तो उसकी पत्नी ने अपने ही जेठ पर हत्या के आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पूछताछ के दौरान पत्नी और बेटी को शक के आधार पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

वहीद रात में शराब पीकर घर आया था

- विज्ञापन -

घटना (Kannauj Murder) तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव की है। जहां के रहने वाले 50 वर्षीय वहीद के 3 बेटे और 2 बेटियां हैं। वह अपने बड़े बेटे रेहान के साथ बिहार के बेगूसराय में रहकर काम धंधा करता था। गांव में उसकी पत्नी अपने 2 बेटों और 2 बेटियों के साथ रहती थी। हाल ही में वहीद बकरीद पर अपने घर आया हुआ था। आरोप है कि वहीद रात में शराब पीकर घर आया था। जिसको लेकर उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था।

कमरे में खून से लथपथ पड़ा था शव

झगड़े के बाद बच्चों फहजान, सुफियान, जीनत और फरीन को लेकर उसकी पत्नी मजीतून मकान की छत पर सोने चली गई। जबकि नीचे कमरे में वहीद सो गया। सुबह उठकर उसकी पत्नी घास लेने खेतों की ओर चली गई। लौटकर वापस आई तो पति की हत्या होने का शोर मचाने लगी। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। खून से लथपथ वहीद का शव देखकर पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

पुलिस ने मां-बेटी को हिरासत में ले लिया

kannauj-murder-wife-along-with-daughter-murdered-her-husband-stabbed-him-in-the-chest-with-a-knife-this-is-how-the-incident-was-revealed

गांव पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्र किए और परिजनों व ग्रामीणों से घटना की जानकारी जुटाई। यहां वहीद के बड़े भाई सद्दीक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या (Kannauj Murder) की तहरीर पुलिस को दी। जबकि मृतक की पत्नी ने जेठ पर ही हत्या के आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। यहां पूछताछ के दौरान मृतक की छोटी बेटी ने मां और बहन पर ही पिता की हत्या करने की बात पुलिस के समक्ष कबूल कर ली। जिसके आधार पर पुलिस ने मां-बेटी को हिरासत में ले लिया।

शराब पीने को लेकर अक्सर होता था झगड़ा

बताया गया वहीद शराब पीने का आदी था। जिस कारण अक्सर मजीतून और वहीद का झगड़ा होता रहता था। नशेबाजी की लत के चलते वहीद ने अपनी जमीन भी बेच दी थी। जिस कारण उसकी पत्नी नाराज रहती थी। ऐसे में जब वहीद शराब पीकर फिर घर पहुंचा तो पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। जिसके बाद वहीद का खून से लथपथ शव उसी के कमरे में पड़ा मिला। पुलिस का कहना है कि जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version