- विज्ञापन -
Home Crime Kanpur News: प्राइमरी स्कूल में फंदे पर लटका मिला युवती का शव,...

Kanpur News: प्राइमरी स्कूल में फंदे पर लटका मिला युवती का शव, बच्चों में दहशत का माहौल…

kanpur-news-dead-body-of-a-girl-found-hanging-in-primary-school-an-atmosphere-of-panic-among-children

Kanpur News : कानपुर में प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार सुबह एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला। सुबह बच्चे और टीचर स्कूल पहुंचे तो शव लटकता देख दंग रह गए। सूचना पर चौबेपुर थाने की पुलिस, फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। परिवार के लोगों ने हत्या के बाद शव लटकाने का आरोप लगाया है।

हत्या कर शव लटकाने का आरोप (Kanpur Suicide News)

- विज्ञापन -

चौबेपुर के जोगिनडेरा के बनसठी में गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय द्वितीय बना हुआ है। स्कूल में गुरुवार सुबह बच्चे और शिक्षक 7 बजे पहुंचे। कोई भी स्कूल के भीतर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। पेड़ से शव लटका होने की जानकारी मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। जानकारी मिलते ही चौबेपुर एसओ, एसीपी बिल्हौर और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची।

फंदे पर पेड़ से लटकी मिली युवती की शिनाख्त गांव के ही मोटानाथ की बेटी प्रिया (20) के रूप में हुई है। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे और बेटी की हत्या कर शव पेड़ पर टांगने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने स्कूल परिसर को सील करने के साथ ही जांच करने में जुट गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम को मौके से कही अहम साक्ष्य मिले हैं।

जांच की जा रही है। मौके से कई अहम साक्ष्य मिले हैं। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया गया है। परिवार के लोगों ने हत्या के बाद शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है फिर भी जांच की जा रही है।

– अजय कुमार त्रिवेदी, एसीपी बिल्हौर कानपुर कमिशनरेट

- विज्ञापन -
Exit mobile version