- विज्ञापन -
Home Crime Lucknow News : किडनैप के बाद अश्लील हरकत…हिम्मत और समझदारी दिखाकर अपराधियों...

Lucknow News : किडनैप के बाद अश्लील हरकत…हिम्मत और समझदारी दिखाकर अपराधियों के चंगुल से बची छात्रा, जानें पूरा मामला

lucknow

Lucknow; लखनऊ के कृष्णानगर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है, कि बीए की छात्रा के साथ पुलिसकर्मी के बेटे ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी. छात्रा सूझबूझ से वहां से लड़के को चकमा देकर भाग गई. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि पुलिस के पास जाकर शिकायत भी दर्ज करवाई.

जानें पूरा मामला

- विज्ञापन -

सोमवार सुबह सरोजनी नगर इलाके में रहने वाली युवती अपने पिता के साथ कोलेज के लिए घर से निकली. पिता ने छात्रा को आधे रास्ते उतार कर ऑटो में बिठा दिया. सूत्रों के मुताबिक, थोड़ा आगे जाकर ऑटो वाले ने पुलिसकर्मी के बेटे इमरान को साथ बिठा लिया. इमरान के इशारों पर ऑटो ड्राईवर ने दुसरे रास्ते पर ऑटो मोड ली. लड़की का कहना है, की विरोध करने पर भी वह सही रास्ते पर नहीं मुड़ा. युवती के भागने और शोर मचाने के डर से उसका ही दुपटा उसके मुहं से बांध दिया था. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि वह भाग ना सके इस लिए उसे जोर से पकड़ रखा था.

Etah: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर छापेमारी,नकली दवाओं का बड़ा भंडार हुआ बरामद

सारी हदें की पार

युवती कॉल करने की कोशिश कर रही थी तो उसका फोन खींच लिया और उसे पीटा. आरोपी इमरान ऑटो चालक और साथी की मदद से छात्रा को अपने कमरे में ले गया. ऑटो चालक वहां से भाग निकला पर इमरान ने लड़की के साथ अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी. किसी युवती की कॉल आने पर आरोपी फोन पर बात करने लगा तो लड़की पूरी सुझभुझ से वहां से भाग निकली.

पुलिस में की शिकायत

मौके पर आरोपी को चकमा देकर लड़की भाग निकली और परिवार वालो को सब कुछ बताया. परिजनों ने लड़की का स्पोर्ट करते हुए आरोपी इमरान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. एडीसीपी राजेश यादव का कहना है, कि युवती के बयान पर केस दर्ज कर दोनों लड़कों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है की युवक लड़की का पड़ोसी है और वह पहले से एक दूसरे को जानते हैं. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस को शक है कि इसके पीछे कही कोई लव एंगल तो नहीं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version