- विज्ञापन -
Home Crime बहन से प्यार बना हत्या की वजह: दोस्तों ने ही कर दी...

बहन से प्यार बना हत्या की वजह: दोस्तों ने ही कर दी दोस्त की जानलेवा साजिश

Mirzapur

Mirzapur murder: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने दोस्ती जैसे रिश्ते को तार-तार कर दिया। यहां एक युवक ने अपनी ही चचेरी बहन से प्रेम संबंधों का विरोध करने पर अपने दोस्त की हत्या कर दी। आरोपी ने अपने एक और दोस्त के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया और हत्या के बाद शव को रेलवे ट्रैक किनारे फेंककर फरार हो गए।

- विज्ञापन -

यह दर्दनाक मामला मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र स्थित शिवाजी पुरम कैलहट का है। यहां राहुल सिंह नामक युवक की हत्या उसके दो दोस्तों—आशीष कुमार सिंह और महेंद्र कुमार सिंह—ने मिलकर की। आशीष, राहुल की चचेरी बहन से प्रेम करता था, लेकिन राहुल इस रिश्ते से नाखुश था और इसका विरोध कर रहा था। इस बात से नाराज होकर आशीष ने अपने दोस्त महेंद्र के साथ मिलकर राहुल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

साजिश के तहत सोमवार की रात आशीष और महेंद्र ने राहुल को मेला देखने का बहाना बनाकर शिवशंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के पास बुलाया। वहां पहले उसे शराब पिलाई गई, फिर मौके का फायदा उठाकर दोनों ने मिलकर उसके सिर पर पत्थरों से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद दोनों आरोपी शव को ट्रैक किनारे छोड़कर भाग गए, ताकि पुलिस को यह दुर्घटना लगे और वे शक के घेरे से बाहर रहें।

Congress 84th Session: राहुल गांधी का BJP-RSS पर तीखा हमला, वक्फ बिल दिए बड़े बयान

मंगलवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास शव पड़ा देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव की पहचान राहुल सिंह के रूप में की और जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया।

Mirzapur पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए और 24 घंटे के भीतर आशीष और महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को चुनार थाना क्षेत्र के शिवशंकरी धाम अंडरपास, परसोधा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओपी सिंह ने बताया कि यह हत्या पूरी तरह से प्रेम प्रसंग की वजह से की गई थी। राहुल का विरोध आशीष को नागवार गुज़रा और उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस क्रूर घटना को अंजाम दिया। Mirzapur पुलिस ने दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई पूरी कर ली है।

यह घटना न केवल समाज को झकझोरती है, बल्कि यह भी बताती है कि जब भावनाएं हद से ज्यादा हावी हो जाएं, तो इंसान अपने ही सबसे करीबी रिश्तों को भी मिटाने से नहीं चूकता।

- विज्ञापन -
Exit mobile version