- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Amroha (u.p) Amroha में पुरानी रंजिश के चलते राशन डीलर के भाई पर की...

Amroha में पुरानी रंजिश के चलते राशन डीलर के भाई पर की फायरिंग, युवक की हालत गंभीर

Amroha News:अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अंधेरी रात के चलते एक युवक को,आखिरकार पुरानी रंजिशों के चलते फायरिंग कर दी। सुत्रों के मुताबिक युवक को काफी गहरी चोट आई है। पीड़ित अभी गंभीर हालत में हायर सेंटर में दाखिल है।आसपास के लोग उसे फौरन अस्पताल ले गए। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

जाने पूरा मामला  

- विज्ञापन -

डिडौली कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर अब्बू गांव से एक रुह कपाने वाला मामला सामने आया है। रात के अंधेरे का फायदा उठ कर पुरानी रंजिश के कारण राशन डीलर के भाई पर ताबड़ तोड़ फायरिंग की गई। फायरिंग में युवक को गोली लगी जिस कारण वह वही ढेर हो गया। घायल युवक को लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया था। डाकट्रर का कहना है कि ज्यादा गहरी चोट के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

यह भी पड़े: Amroha में हुआ हिट एंड रन केस,आरोपी फरार ,घटना CCTV कैमरे में कैद 

पुलिस ने क्या कहा?  

फिलहाल पुलिस ने इलाके में निरक्षण कर लोगों से पुछ-ताछ शुरु कर दी है। पीड़ित अभी गंभीर हालत में हायर सेंटर में दाखिल है। पुलिस आशवासन दे रही है कि आरोपी को जल्द पकड़ लेगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version