- विज्ञापन -
Home Crime अंग्रेजों और मुगलों से ज्यादा नुकसान बॉलीवुड ने किया – Aniruddhacharya Maharaj,...

अंग्रेजों और मुगलों से ज्यादा नुकसान बॉलीवुड ने किया – Aniruddhacharya Maharaj, रणवीर सिंह पर भी टिप्पणी

Aniruddhacharya Maharaj

Aniruddhacharya Maharaj News: मथुरा के वृंदावन स्थित कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज एक बार फिर चर्चाओं में हैं। हाल ही में लड़कियों के चरित्र पर उनकी टिप्पणी को लेकर उठे विवाद पर उन्होंने सफाई दी है। उनका कहना है कि उनके 6 मिनट के पूरे वीडियो में से केवल 30 सेकेंड का हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसमें अधूरी बातें सामने आईं। इस बार उन्होंने सीधे बॉलीवुड को निशाने पर लेते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति को सबसे बड़ा नुकसान फिल्मी दुनिया ने पहुंचाया है।

बॉलीवुड पर सीधा आरोप

- विज्ञापन -

न्यूज 24 चैनल को दिए एक इंटरव्यू में Aniruddhacharya Maharaj ने कहा कि फिल्मों में बहू-बेटियों को अशोभनीय कपड़ों में दिखाकर गलत संदेश दिया जा रहा है। “जब बेटियां इन्हें देखकर कहने लगती हैं कि हम भी ऐसे ही कपड़े पहनेंगे, तो यह समाज के लिए खतरनाक संकेत है,” उन्होंने कहा। महाराज के मुताबिक, यह मुद्दा केवल महिलाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि पुरुषों का अर्धनग्न या निर्वस्त्र होना भी उतना ही गलत है। उन्होंने एक अभिनेता का उदाहरण देते हुए कहा, “किसी ने पूरे कपड़े उतारकर फोटोशूट कराया था। शायद रणवीर सिंह उनका नाम है। उस समय भी मैंने कहा था कि यह ठीक नहीं है।”

अंग्रेजों और मुगलों से तुलना

Aniruddhacharya Maharaj ने यहां तक दावा कर दिया कि 80 साल में बॉलीवुड ने भारत को उतना नुकसान पहुंचाया है, जितना अंग्रेजों ने 200 साल और मुगलों ने 500 साल में भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि फिल्मों ने न केवल भारतीय संस्कृति को चोट पहुंचाई है, बल्कि समाज के नैतिक मूल्यों को भी खोखला कर दिया है। उनके अनुसार, परंपराओं और आचार-विचार में आई गिरावट के पीछे फिल्मों का प्रभाव सबसे बड़ा कारण है।

दान और तरक्की पर जवाब

इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वृंदावन में लोग कहते हैं कि पिछले 5 वर्षों में उन्होंने जितनी तरक्की की है, उतनी किसी व्यापारी ने भी नहीं की, तो महाराज ने इस पर भी खुलकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि बचपन में वह भिक्षा मांगा करते थे, तब किसी ने मदद नहीं की। आज भी वह सुबह से शाम तक लगातार काम करते हैं और मेहनत के बल पर ही यह मुकाम हासिल किया है। “हम अपने वृद्धाश्रम के लिए दान लेते हैं, चोरी नहीं करते। जिसकी नीति और नियत अच्छी हो, उसकी तरक्की निश्चित है,” उन्होंने कहा।

Aniruddhacharya Maharaj के इस बयान ने एक बार फिर सोशल मीडिया और मीडिया जगत में हलचल मचा दी है। जहां कुछ लोग उनकी बातों को भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए जरूरी मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे बॉलीवुड के खिलाफ एकतरफा हमला बता रहे हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version