- विज्ञापन -
Home Big News आप का दावा: पीएम मोदी के छठ स्नान के लिए ‘नकली यमुना’...

आप का दावा: पीएम मोदी के छठ स्नान के लिए ‘नकली यमुना’ बनाई जा रही, वजीराबाद से लाया जा रहा साफ पानी

Saurabh Bhardwaj

Saurabh Bhardwaj News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में आगामी छठ पूजा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा हमला बोला है। आप नेता और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छठ स्नान के लिए दिल्ली में ‘नकली यमुना’ का निर्माण किया जा रहा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आरोप लगाया कि यमुना के प्रदूषित पानी में डुबकी लगाने से बचने के लिए वजीराबाद से साफ पानी पाइपलाइन के जरिए एक कृत्रिम घाट पर लाया जा रहा है।

- विज्ञापन -

Saurabh Bhardwaj ने एक वीडियो साझा करते हुए यह भी दावा किया कि बिहार चुनावों के मद्देनजर पूर्वांचली वोटरों को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री छठ के मौके पर वासुदेव घाट जाएंगे और वहां ‘नकली’ पानी में डुबकी लगाएंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ गरीब पूर्वांचलियों को प्रदूषित यमुना में पूजा करनी पड़ती है, वहीं पीएम के लिए विशेष इंतजाम किया जा रहा है। इस ‘फर्जीवाड़े’ पर प्रतिक्रिया देते हुए, बीजेपी ने इस आरोप को ‘हार की हताशा’ बताया है।

सौरभ भारद्वाज ने रेखा गुप्ता की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के लिए साफ पानी की व्यवस्था की जा रही है, जो पीने के पानी की पाइपलाइन से ‘चोरी’ करके डाली जा रही है। उन्होंने ‘फर्जी घाट’ का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि “फर्जीवाड़े के सभी रिकॉर्ड टूटे। पीएम के लिए फिल्टर पानी वाली नक़ली यमुना बनाई गई है और दिल्ली में गरीब पूर्वांचली लोगों के लिए प्रदूषित मल युक्त यमुना है।”

मोकामा में गजब सीन: Anant Singh के ‘बाहुबल’ से घबराकर मंच ने दिया इस्तीफा, सिंहासन छोड़ सीधे ‘धूल’ में उतरे ‘छोटे सरकार’!

आप नेता Saurabh Bhardwaj ने बीजेपी के यमुना सफाई के दावों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार ने झूठ बोला कि यमुना साफ कर दी… इन्होंने खुद ही सर्टिफिकेट दे दिया कि एक साल के अंदर ही यमुना साफ कर दी।” भारद्वाज ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने केवल केमिकल डालकर झाग हटाए हैं। उन्होंने DPCC की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यमुना का पानी नहाने लायक भी नहीं है और उसमें मल मिला हुआ है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी कल यह भी कह सकती है कि यह मल पौष्टिक है।

इस ‘खुलासे’ पर बीजेपी की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी प्रवक्ता परवीन शंकर कपूर ने आप के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “सौरभ भारद्वाज की प्रेस कांफ्रेंस कुछ ऐसी थी कि ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया – वो भी मरी हुई’।” उन्होंने भारद्वाज पर ‘हार की हताशा’ में छठी मैय्या के पूजन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का विरोध करने का आरोप लगाया। कपूर ने पलटवार करते हुए कहा कि आप 10 साल सत्ता में रही और यमुना घाट पर पूर्वांचलियों की छठ पूजा पर रोक लगाई, और अब जब बीजेपी और रेखा गुप्ता सरकार स्वच्छ पूजा स्थल विकसित कर रही है, तो आप उसपर राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version