- विज्ञापन -
Home Entertainment रेखा की गोद में प्यार से बैठे इस बच्चे का अमिताभ बच्चन...

रेखा की गोद में प्यार से बैठे इस बच्चे का अमिताभ बच्चन से भी है गहरा नाता! लेकिन

- विज्ञापन -

Bollywood Actors Old Photos: एक्ट्रेस रेखा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही हैं, जिनकी पुरानी तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कभी अपनी बहनों के साथ तो कभी साथी कलाकारों के साथ। वहीं वायरल हो रही तस्वीर में रेखा एक छोटे बच्चे को गोद में लिए नजर आ रही हैं. अब हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर कौन है ये छोटा बच्चा. क्योंकि इस बच्चे का ना सिर्फ रेखा बल्कि अमिताभ बच्चन से भी नाता है।

क्या आप जानते हैं कि आप कौन हैं?
क्या आप इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि रेखा की गोद में बेहद प्यार से बैठा यह बच्चा कौन है? यदि नहीं, तो हम आपको एक संकेत देंगे। बड़े होकर इस बच्चे ने अमिताभ बच्चन की फिल्म में भी काम किया जो काफी हिट साबित हुई और इस फिल्म में अमिताभ के अलावा शाहरुख खान भी थे। अब आप शायद उसका नाम पहचान गए होंगे। जी हां… वो फिल्म थी मोहब्बतें हाय, ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि जुगल हंसराज थे जो इस फिल्म में नजर आए थे। यह फिल्म एक मल्टी स्टारर फिल्म थी लेकिन इसमें मुख्य भूमिका शाहरुख और अमिताभ की थी। यह फिल्म रोमांटिक जॉनर की थी, जिसमें जुगल हंसराज के काम को भी काफी पसंद किया गया था।

A post shared by Jairaj Mukherjee (@jairajmukherjee_themoviemaniac)

जुगल हंसराज आजकल कहां हैं?
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत करने वाले जुगल हंसराज ने बड़े होकर भी एक्टिंग में किस्मत आजमाई। मोहब्बतें के अलावा वो कहते हैं पापा गुदगुदी, हम आपको खुद से प्यार करते हैं, आजा नचले, कहानी 2 में नजर आए थे। फिलहाल वह एक्टिंग में एक्टिव हैं लेकिन बहुत कम। 2014 में जुगल हंसराज ने एनआरआई जैस्मिन ढिल्लों से शादी की और घर बसा लिया, दोनों का एक बेटा भी है।

Read Also : Sushmita Sen की भाभी पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, बीमार बेटी को लेकर आधी रात को दौड़ी अस्पताल
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version