Bhojpuri Actor: फिल्मी सितारों की लोकप्रियता का अंदाजा अब इंटरनेट मीडिया पर उनके फॉलोअर्स के जरिए लगाया जा रहा है. ऐसे में हम बात कर रहे हैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के उन मेल सुपरस्टार्स की, जो इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं. वैसे तो भोजपुरी में खेसारीलाल यादव, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ, रवि किशन जैसे कई किंवदंतियां हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू को लोग सबसे ज्यादा फॉलो करते हैं.इंटरनेट मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर चिंटू की लोकप्रियता पवन सिंह और खेसारीलाल यादव से भी ज्यादा है. यानी चिंटू ने इंस्टाग्राम पर पवन और खेसारी को पछाड़कर पहले स्थान पर राज स्थापित किया है.
अभय सिन्हा की चार फिल्मों में नजर आएंगे चिंटू
यही वजह है कि भोजपुरी पर्दे पर उनकी बैक टू बैक फिल्में कमाल कर रही हैं. विवाह 2, ससुरा बड़ा सातवेला, मुझे कुछ कहना है जैसी फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया है। चिंटू वर्तमान में निर्माता अभय सिन्हा की चार फिल्मों में नजर आ रहे हैं, जिन्हें प्रेमाशु सिंह, अंजय रघुराज जैसे निर्देशकों द्वारा निर्देशित किया जाएगा।
दूसरे नंबर पर हैं खेसारी लाल यादव
प्रदीप पांडे चिंटू को इंस्टाग्राम पर 26 लाख लोग फॉलो करते हैं, जो भोजपुरी इंडस्ट्री के किसी भी स्टार से ज्यादा है. वहीं दूसरे नंबर पर खेसारीलाल यादव हैं. खेसारीलाल यादव को 23 लाख लोग फॉलो करते हैं, जबकि पवन सिंह के फॉलोअर्स की संख्या 21 लाख है और वह तीसरे नंबर पर हैं.
इंस्टाग्राम पर निरहुआ के 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं
आपको बता दें कि ये आंकड़े हमने इन भोजपुरी सुपरस्टार्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से निकाले हैं. दो अन्य भोजपुरी दिग्गज दिनेश लाल यादव निरहुआ और रवि किशन क्रमशः आजमगढ़ और गोरखपुर से सांसद हैं। चौथे नंबर पर दिनेश लाल यादव निरहुआ हैं. निरहुआ को इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं पांचवें नंबर पर रवि किशन हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या 12 लाख है.